मुजहनी ग्राम पंचायत में सनी खान प्रधान पद के दावेदार:उन्हें मिल रहा पारिवारिक राजनीतिक विरासत का लाभ

4
Advertisement

बलरामपुर के श्रीदत्तगंज विकास खंड की ग्राम पंचायत मुजहनी में आगामी पंचायत चुनावों को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस बीच, सनी खान एक प्रमुख संभावित प्रधान प्रत्याशी के रूप में उभरे हैं। उनकी सक्रियता के साथ-साथ उनकी पारिवारिक राजनीतिक पृष्ठभूमि को भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सनी खान के पिता, स्वर्गीय नन्हे खान, मुजहनी ग्राम पंचायत के प्रधान रह चुके थे। उन्होंने श्रीदत्तगंज विकास खंड के ब्लॉक प्रमुख का पद भी संभाला था। इस कारण ग्राम पंचायत से लेकर ब्लॉक स्तर तक परिवार की राजनीति में पुरानी और गहरी पैठ है। ग्रामीणों का कहना है कि स्वर्गीय नन्हे खान के कार्यकाल में पंचायत और क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए उनकी एक अलग पहचान थी, जिसका लाभ आज भी उनके परिवार को मिल रहा है। सनी खान स्वयं लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं और गांव की समस्याओं को लेकर लगातार लोगों के बीच रहते हैं। सड़क, नाली, पेयजल, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी मुद्दों पर उनकी सक्रियता है। ग्रामीणों के अनुसार, वे किसी पद पर न रहते हुए भी जरूरतमंदों की सहायता करते हैं। सनी खान का कहना है कि मुजहनी ग्राम पंचायत को अब अनुभव और नई सोच के संतुलन की आवश्यकता है। उन्होंने पारदर्शी पंचायत व्यवस्था, बिना भेदभाव के विकास, पात्रों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना और युवाओं को रोजगार से जोड़ना अपनी प्राथमिकताएं बताई हैं। महिलाओं की भागीदारी और शिक्षा व्यवस्था में सुधार भी उनके एजेंडे में शामिल है। गांव के जानकारों के मुताबिक, पारिवारिक राजनीतिक अनुभव और युवाओं के बीच लोकप्रियता सनी खान को अन्य संभावित दावेदारों से अलग करती है। जैसे-जैसे पंचायत चुनाव नजदीक आ रहे हैं, मुजहनी ग्राम पंचायत में सनी खान को लेकर चर्चाएं और जनसमर्थन दोनों बढ़ रहे हैं।
यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर के सीकरी ग्राम में चकरोड पर गहरे गड्ढे:ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी, सड़क सुधार की मांग
Advertisement