बहराइच में नाबालिग छात्रा 43 घंटे में बरामद: नानपारा पुलिस ने आरोपी को पकड़ा – Nanpara Dehati(Nanpara) News

5
Advertisement

नानपारा पुलिस ने 43 घंटे के भीतर एक नाबालिग छात्रा को बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने 18 वर्षीय आरोपी बाबू को भी गिरफ्तार किया है, जिस पर छात्रा को भगा ले जाने का आरोप है। घटना रविवार शाम 7 बजे की है, जब नाबालिग छात्रा अपने घर से निकली थी। काफी खोजबीन के बाद पीड़ित पिता ने सोमवार को कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज किया और छात्रा की तलाश शुरू कर दी। कस्बा इंचार्ज पुर्णेश नारायण पांडे ने इस कार्रवाई में सक्रिय भूमिका निभाई। मंगलवार दोपहर 2 बजे, मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने नाबालिग लड़की और आरोपी बाबू को हिरासत में ले लिया। पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार खोजबीन कर रही थी। कोतवाली लाकर पूछताछ के दौरान नाबालिग छात्रा ने बताया कि बाबू उसे अपने साथ ले गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। प्रारंभिक पूछताछ के बाद नाबालिग छात्रा को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है। फिलहाल, आरोपी बाबू नानपारा कोतवाली की गिरफ्त में है।
यहां भी पढ़े:  ग्राम प्रधान राम आशीष वर्मा ने विकास कार्य गिनाए: एलाशापुर अगैयय में 5 वर्षों की उपलब्धियां बताईं - Risia(Bahraich) News
Advertisement