जनपद सुलतानपुर*

89

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ महोदय के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे संद्गध व्यक्ति वाहन चेंकिग के दौरान वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारी के अभियान के तहत दिनांक 03.09.2024 को थाना स्थानीय कोथराकला चौराहे पर की जा रही चैकिंग के दौरान *1. अभिषेक सरोज उम्र 24 वर्ष पुत्र फूल चन्द्र सरोज 2. सुरजीत सरोज उम्र 21 वर्ष पुत्र राजदेव सरोज निवासी गण सिकरी कानूपुर थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़* जो वाहन संख्या मो0सा0 हिरोहोण्ड़ा स्पेलेण्डर प्लस नं यूपी 72 बीएम 7173 से जा रहे थे को संदिग्ध होने पर चेक किया गया तो उपरोक्त अभियुक्त अभिषेक निषाद के पास से एक अदद देशी तमंचा मय 01 अदद कारतूस व अभियुक्त 2. सुरजीत सरोज उम्र 21 वर्ष पुत्र राजदेव सरोज निवासी गण सिकरी कानूपुर थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ के पास से 01 अदद कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
*1. अभिषेक सरोज उम्र 24 वर्ष पुत्र फूल चन्द्र सरोज*
*2. सुरजीत सरोज उम्र 21 वर्ष पुत्र राजदेव सरोज निवासी गण सिकरी कानूपुर थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़*
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
*1.उ0नि0 श्री राजेश कुमार राव*
*2.उ0नि0 श्री तीर्थ राज सिंह*
*3.हे0का0 सुरजीत यादव*
*4.का0 दिनेश कुमार*
*बरामदगी का विवरण .*
एक अदद देशी तमंचा मय 01 अदद कारतूस 12 बोर अभियुक्त अभिषेक से
2.एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर अभियुक्त सुरजीत से
3.एक अदद मोटरसाइकील हिरोहोण्ड़ा स्पेलेण्डर प्लस नं यूपी 72 बीएम 7173 धारा 207 एम वी एक्ट में सीज
पंजीकृत अभियोग का विवरण
1.मु0अ0सं0 431/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चांदा सुलतानपुर