CM योगी बोले-बुलडोजर चलाने के लिए कलेजा चाहिए, अखिलेश का जवाब-अलग पार्टी बनाकर चुनाव चिन्ह बुलडोजर रख लें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1334 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर उन्होंने कहा ‘आज यह लोग फिर से नए रंग-रोगन लगाकर आना चाहते हैं. बुलडोज़र पर सबके हाथ नहीं फिट हो सकते. क्षमता होनी चाहिए बुलडोज़र चलाने के लिए.’ गौरतलब है कि मंगलवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बैठक में कहा था ‘2027 में सपा की सरकार बनते ही बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की ओर होगा.’ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अखिलेश यादव के इस बयान का ही जवाब दे रहे थे.
दोबारा गुंडाराज कायम करना चाहते हैं. बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार में पशुधन एवं दुग्ध मंत्री धर्मपाल सिंह संभल पहुंचे थे. यहां उन्होंने भाजपा जिला कार्यालय पर पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
रामपुर नरेंद्र कश्यप बोले-मुंगेरी लाल के सपने देखने पर कोई रोक नहीं : भारतीय जनता पार्टी की ओर से देश में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. इसको सफल बनाने के लिए कैबिनेट और राज्य मंत्री जनता के बीच पहुंच रहे हैं. इस क्रम में बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कुमार कश्यप रामपुर पहुंचे. यहां अखिलेश यादव के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने पर कोई रोक नहीं लगा सकता. कहा कि 2012 से 2017 तक यूपी की जनता ने अखिलेश यादव का तांडव देखा है.
उन्नाव में सांसद साक्षी महाराज ने अखिलेश यादव के बयान पर शायराना अंदाज में कहा कि दिल बहलाने के लिए गालिब यह खयाल अच्छा है. कहा कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश की सरकार कभी आने वाली नहीं है. यूपी में बुलडोजर ऐसे ही चलता रहेगा. एक सवाल के जवाब में कहा कि पहले नकाबपोश भेड़िए जनता का जीना दूभर करते थे, आज जंगली भेड़िए हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )