बहराइच में लंगड़े भेड़िए ने फिर से अटैक किया है। सोमवार रात छत पर चढ़कर 11 साल के बच्चे पर झपट्टा मार दिया। उसे खींचकर ले जा रहा था। बच्चे की चीखने की आवाज सुनकर घर के लोग उठ गए।


उन्होंने शोर मचाया तो भेड़िया बच्चे को छोड़कर भाग गया। हालांकि, भेड़िए ने बच्चे के गर्दन पर दांत धंसा दिए। डॉक्टरों ने बच्चे को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। मामला महसी तहसील के पिपरी मोहन गांव का है।

रविवार को ही सीएम योगी ने भेड़ियों के हमलों से प्रभावित महसी तहसील का हवाई निरीक्षण किया था। हमले में मारे गए मासूमों और घायलों के परिजनों से भी मुलाकात की थी। उन्होंने कहा था- वन विभाग की 165 टीम को भेड़िए को पकड़ने के लिए लगाया गया है। अगर वो पकड़ में नहीं आया तो उसे शूट किया जाएगा।


बहराइच में 2 महीने में भेड़िए के हमलों में 9 लोग जान गंवा चुके हैं। 50 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। अब तक 5 भेड़ियों को पकड़ा है। वन विभाग का कहना है- अब सिर्फ एक भेड़िया बचा है, जो लंगड़ा है।

7 दिन पहले लंगड़ा भेड़िया ड्रोन कैमरे में कैद हुआ था। तब से वन विभाग को चकमा दे रहा है। वन विभाग के 500 कर्मचारी बाढ़ के बीच उसकी तलाश में जुटे हैं। 25 किलोमीटर एरिया में ड्रोन और CCTV से निगरानी की जा रही है।

बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़िये का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. पांचवें भेड़िये के पकड़े जाने के बाद अकेला बचा छठा भेड़िया लगातार शिकार की तलाश में महिलाओं और बच्चों पर हमला कर रहा है. रविवार रात भी भेड़िये ने घर के छत पर सो रहे 13 वर्षीय अरमान अली पर हमला किया। हमले में 13 साल अरमान अली घायल हो गया.उसे सामुदायिक स्वास्थ्य में प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया.

अब तक 10 की मौत
गौरतलब है कि बहराइच के महसी तहसील में पिछले 200 दिनों से आदमखोर भेड़ियों का आतंक है. आदमखोर भेड़ियों के झुंड ने अब तक 9 बच्चों समेत 10 को अपना शिकार बनाया है, जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. वन विभाग का दावा है कि झुण्ड में 6 भेड़िये थे, जिनमे से पांच को पकड़ा गया है. अब एक ही भेड़िया बचा है, जिसे पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. हालांकि ग्रामीण वन विभाग के इस दावे से संतुष्ट नहीं हैं. उनका कहना है कि एक भेड़िया इस तरह से हमला कर रहा है, यह संभव नहीं है.

बता दें कि वन विभाग के तमाम इंतजाम के बाद भी महसी इलाके में लगातार हो रहे भेड़िये के हमले की घटना से करीब 110 गांव के लोग दहशत में हैं. महसी और शिवपुर के 110 गांवों में वन विभाग, पुलिस, पीएससी के जवान और जिले के कर्मचारी रोस्टर वाइज गस्त कर रहे हैं, बावजूद इसके भेड़िया लगातार हमले कर रहा हैं. हमले का ताजा मामला महसी इलाके के पिपरी मोहन गांव की है, जिसमें 13 साल का बच्चा घायल हुआ है.

Bahraich Bhediya Attack: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िये का हमला थमने का नाम नहीं ले रहा. तजा मामला महसी इलाके के पिपरी मोहन गांव का है, जहां छत पर सो रहे 13 साल के बच्चे पर हमला कर उसे घायल कर दिया.

बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़िये का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. पांचवें भेड़िये के पकड़े जाने के बाद अकेला बचा छठा भेड़िया लगातार शिकार की तलाश में महिलाओं और बच्चों पर हमला कर रहा है. रविवार रात भी भेड़िये ने घर के छत पर सो रहे 13 वर्षीय अरमान अली पर हमला किया। हमले में 13 साल अरमान अली घायल हो गया.उसे सामुदायिक स्वास्थ्य में प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया.
सीएम योगी ने पीड़िता परिवार से की मुलाक़ात
उधर रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भेड़िया प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और हमले में मारे गए बच्चों के परिवार से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम भेड़ियों को पकड़ने में जुटी है. अगर पकड़ में नहीं आ रहा तो उसे गोली मारने का आदेश हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक भेड़ियों का आतंक खत्म नहीं होता वन विभाग की टीम इलाके में ही रहेगी.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )