सुलतानपुर पुलिस*

48

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे अपराध एंव अपराधियों तथा जिला बदर अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ महोदय के निर्देशन मे व प्रभारी निरीक्षक लम्भुआ महोदय के कुशल नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक श्री अखण्ड देव मिश्र, उ0नि0 अरविन्द राम, का0 उमेश कुमार, का0 दीपक कुमार व का0 उम्मेद सिंह के द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन व तलाश वांछित अपराधी के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 359/2024 धारा 103(1)/118(1)बीएनएस मे वांछित एंव पुलिस से लुकछिपकर फरार चल रहे है अभियुक्त गोविन्द सोनकर पुत्र मोहन सोनकर नि0 ग्राम शाहगढ कुटीयवा थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 26 वर्ष को नहरपुर हाईवे चांदा मार्ग से हिरासत पुलिस मे लिया गया । जिसकी निशादेही पर पुलिस द्वारा नन्दलाल यादव के खेत के पास सरकारी ट्यूबबेल के पास लगे ट्रान्सफार्मर के पास झाड झंखांड से आलाकत्ल एक अदद चाकू बरामद कर कब्जा पुलिस मे लेकर सील सर्वमोहर कर नमूना मोहर तैयार कर अभियुक्त को हिरासत पुलिस मे लेकर मय बरामदशुदा माल के साथ थाना हाजा पर लाकर रो0आम मे दाखिल कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अखण्डदेव मिश्र
2..उ0नि0 अरविन्द राम
3.का0 उमेश कुमार
4.का0 दीपक कुमार
5.का0 उम्मेद सिंह

*बरामदगी..* ………आलाकत्ल एक अदद चाकू सील सर्वमोहर मय नमूना मोहर

*अपराधिक इतिहास*
1. मु0अ0सं0 184/2017 धारा 380/411 भादवि थाना लम्भुआ सुलतानपुर