बस्ती: डीएम के हस्तक्षेप पर दूसरे दिन हुआ दुष्कर्म पीड़िता का मेडिकल

154

बस्ती। । जिला महिला अस्पताल में दुष्कर्म पीड़िता का मेडिकल डीएम रवीश गुप्ता के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार दूसरे दिन शनिवार को कई घंटे के इंतजार के बाद हुआ। पीड़िता बिना महिला कांस्टेबल के सुबह ही अस्पताल आ गई थी। वहीं दिन में करीब एक बजे थाने से महिला सिपाही अस्पताल पहुंची। सभी कागजात सौंपे, उसके बाद मेडिकल की प्रक्रिया शुरू हुई। बता दें कि शुक्रवार को मेडिकल के लिए लालगंज थाना क्षेत्र की दुष्कर्म पीड़िता अस्पताल आई थी।

आरोप था कि पीड़िता का बयान न होने और जरूरी कागजात न होने के कारण डाक्टर ने मेडिकल करने से मना कर दी थी। इससे वह लौट और डीएम सेे मिलकर शिकायत की थी। डीएम ने सीएमएस से मामले की जानकारी ली। सीएमएस डा. एके वर्मा ने मेडिकल प्रक्रिया को बताया। सीएमएस ने बताया कि पीड़िता मेडिकल के लिए पहुंची थी, उसके साथ मेडिकल कक्ष में कई लोग घुस गए थे इससे चिकित्सक बयान लेने में असहज हो गई। जब लोगों को बाहर भेजा तो लोग वीडियो बनाने लगे। जिससे बयान नहीं हो सका। वहीं पीड़िता का कहना है कि जब वह मेडिकल कराने पहुंची तो चिकित्सक स्टाफ आनाकानी करने लगे। जिससे वह परेशान हो गई। यह भी आरोप लगाया कि उसके मेडिकल में हीलाहवाली की जा रही है। चर्चा है कि दूसरे दिन पीड़िता सुबह नौ बजे ही अस्पताल पहुंच गई थी।

सीएमएस का कहना है कि दिन में एक बजे लालगंज थाने से महिला कांस्टेबल अस्पताल पहुंची। पीड़िता के मेडिकल के लिए जरूरी कागजात जमा की, उसके बाद मेडिकल की प्रक्रिया शुरु हुई।

यह है मामला
लालगंज थानाक्षेत्र में एक जनसेवा केंद्र पर फोटोकापी कराने पहुंची युवती से दुकानदार ने दुष्कर्म किया। आरोप है कि उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुकानदार ने दुष्कर्म किया था। उसके बाद वीडियो बना लिया था। यह घटना 2019 की बताई जा रही है। यह भी आरोप है कि आरोपित वीडियो घर वालो को भेजने व इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। कई जगहों पर ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। उसके कई अन्य दोस्तों ने भी दुष्कर्म किया। पांच साल तक ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )