मैया अगले बरस तू जल्दी आना….

86

गायघाट पर हुआ धूमधाम से प्रतिमाओं का विसर्जन

संतोष मिश्रा
बहराइच। मां दुर्गा की मूर्तियों की विसर्जन शोभायात्रा चरदा, बाबागंज में धूम धाम से निकाली गई। विदाई से पूर्व भक्ति भाव से पूजा अर्चना करते हुए सामूहिक आरती भक्तजनों ने की। यात्रा गांव कस्बे से शुरू होकर बाबागंज नेशनल हाईवे पहुंची जहां पर ग्राम प्रधान फौजदार वर्मा ने सभी श्रद्धालुओं का जोरदार स्वागत किया व बाबागंज से होते हुए सभी मूर्तियां विसर्जन स्थल गायघाट पहुंची। श्रद्धालु मां दुर्गा की मूर्तियों को विभिन्न वाहनों से विसर्जन करने के लिए गायघाट सरोवर की ओर ले गए।


यात्रा के दौरान बच्चे, महिलाएं, भक्तगण और उत्साही युवाओं ने खूब अबीर गुलाल उड़ाया। मां दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन करते समय अनेक श्रद्धालुओं की आंखें नम हो उठी। भक्तों ने अगले बरस फिर से आने की कामना करते हुए मां दुर्गा का विसर्जन किया। इस दौरान बाबागंज, वीरपुर, सोरहिया, गनेशपुर, भगवानपुर, रामगढ़ी, रघुपुरवा, विशुनापुर, बैजू पंडितपुरवा, जमोग सहित आसपास के कई दर्जन से अधिक गांव की मूर्तियां चौरीकुटिया मंदिर व बाबा परमहंस कुट्टी मंदिर पर पूजा अर्चना कर बाबागंज चौराहे से होते हुए विसर्जन के लिए गायघाट के लिए रवाना हुई। इस दौरान पंकज अग्रवाल, अमर, विष्णु चौरसिया, निखिल, अमर पटवा, रामबरन, प्रहलाद वर्मा, वीरू, बृजेश, कमला प्रसाद, जितेंद्र शर्मा, आदर्श मिश्रा, शुभम मिश्रा सहित हजारों श्रद्धालु मां दुर्गा की विसर्जन यात्रा में शामिल रहे। शोभा यात्रा के दौरान बाबागंज चौकी प्रभारी रामगोविंद वर्मा अपनी टीम भारत यादव, नरेंद्र गुप्ता, संजय गौड़, जतिन कुमार के साथ विसर्जन यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये बराबर डटे रहे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )