रुपईडीहा में आयोजित होगा जश्ने ग़ौसुलावरा जलसा

88

संतोष मिश्रा
बहराइच।
नगर के किदवाई हाउस के सामने 15 अक्टूबर को जश्ने गौसुलवरा प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए एडवोकेट मोहम्मद अय्यूब (बब्बू नेता) ने बताया कि जलसे में देश के नामी गिरामी उलमा व शोराये इकराम तशरीफ़ ला रहे है। जलसे की ख़िताबत सैय्यद हसन कमाल अशरफ जिलानी किछौछवी व मौलाना अबुल हसन मिस्बाही करेंगे। जलसे में हिंदुस्तान के नामी शायर कारी अहमदुल फत्ताह फैजाबादी व अहसान शाकिर आज़मी हाफिज सफीक अहमद नातिया कलाम पेश करेंगे निज़ामत फैज़ान रज़ा करेंगे। इसके अतिरिक्त और नामी गिरामी शायर मौजूद रहेंगे। प्रोग्राम की तैयारी जंगू,दोस्त मोहम्मद कमल हसन मंसूर, हाजीअब्दुल वाहिद राज बाबू शमीम, ताज मोहम्मद आदिल यासिर आदि के सहयोग से की जा रही है।