UP: जेल के बंदी के साथ 3 पुलिसकर्मियों ने होटल में की शराब पार्टी, Video वायरल होने पर SSP ने की बड़ी कार्रवाई

229

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जनपद में एक बंदी को प्रतापगढ़ ले जाने के दौरान तीन पुलिसकर्मियों ने रास्ते में एक होटल में शराब पार्टी की, जिसका वीडियो सोशल मीडियापर वायरल होने के बाद पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित (Three Policeman Suspended) कर दिया है।

बंदी को प्रतापगढ़ कोर्ट में करना था पेश

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बरेली जिला जेल में बंद रामा उर्फ समीर नाम के बंदी को प्रतापगढ़ कोर्ट में पेश किया जाना था। ऐसे में स्थानीय पुलिस लाइन से हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह, कांस्टेबल छत्रपाल और कांस्टेबल रजनीश को छह सितंबर को रवाना किया गया था।

Also Read: आगरा: आधी रात युवती के घर में घुसा दारोगा, ग्रामीणों ने नंगा कर खंभे से बांधा, Video वायरल होने पर मचा हड़कंप

ये तीनों पुलिसकर्मी बंदी रामा उर्फ समीर को लेकर गए और अगले दिन सात सितंबर को उसे बरेली जिला जेल में दाखिल कर दिया। पुलिस के अनुसार, उस अवधि के दौरान का एक वीडियो और कुछ फोटोज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

बंदी के साथ होटल में शराब पार्टी

Also Read: UP: अब पुलिसकर्मियों को 9 दिन की ड्यूटी के बाद मिलेगा एक दिन का आराम, 21 सितंबर से लागू होगी व्यवस्था




वायरल वीडियो और फोटोज में तीनों पुलिसकर्मी बंदी रामा के साथ एक होटल में भोजन और शराब का सेवन कर रहे हैं, जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है। वहीं, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने वीडियो व फोटो के आधार पर तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू करा दी है।


दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )