UP: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- फारसी में हिंदू शब्द का मतलब चोर-नीच, हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाल देशद्रोही

206

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हिंदू फारसी शब्द है और फारसी में इसका मतलब चोर, नीच और अधम है। हम इसे धर्म कैसे मान सकते हैं। हम जिसको हिंदू धर्म मानते हैं वह हिंदू धर्म है ही नहीं। अगर हिंदू धर्म होता तो सबको बराबर का दर्जा दिया जाता। हिंदू राष्ट्र की मांग पूरी तरह संविधान विरोधी है। ऐसी मांग करने वाले देशद्रोही हैं।

देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी

जानकारी के अनुसार, हरदोई में सोमवार को संविधान और आरक्षण संरक्षण सेना द्वारा गांधी भवन में आयोजित कार्यक्रम में सपा नेता मौर्य ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग संविधान खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं। आरक्षण भी खत्म करने के प्रयास निरंतर किए जा रहे हैं। सरकार युवाओं का हक मार रही है। उन्हें रोजगार नहीं दिया जा रहा। सरकारी संस्थान अडानी, अंबानी जैसे उद्योगपतियों के हाथ में दिए जा रहे हैं।




Also Read: ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना’ से भारत की छिपी हुई कारीगरी और हुनर को मिलेगा नया मंच: योगी

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि ब्राह्मण स्वयंभू है और कैसा स्वयंभू है, जो अपनी मां के पेट से पैदा होने में यकीन नहीं करता है। वह कहता है कि हम ब्रह्मा के मुंह से पैदा हुए हैं। क्या बिडंबना है। आज तक किसी को मुंह से पैदा होते देखा क्या आपने? हरदोई वाले आप बताओ किसी को ब्रह्मा के मुंह से पैदा होते देखा। किसी को हाथ से क्षत्रिय पैदा करते देखा, किसी को वैश्य समाज को पैदा होते देखा, क्या किसी को पैर से पैदा होते देखा क्या? पैदा तो जो भी होता है वह अपनी मां के पेट से पैदा होता है।

Also Read: UP: डिप्टी सीएम ने कहा ‘मुल्ला’ तो अजय राय ने किया पलटवार, बोले- सूप तो सूप, चलनियां और ज्यादा बोलती हैं

पूर्व मंत्री ने कहा कि वह चाहे भारत हो, चीन हो, जापान हो, थाईलैंड हो, अमेरिका हो, यूरोप हो, रूस हो, या कोई भी देश हो। हर जगह बच्चा पैदा होने की प्रक्रिया एक ही है। हर जगह मां के पेट से ही बच्चा पैदा होता है। मगर यहां के ढोंगी और पाखंडी लोग अलग नियम बना लेते हैं। कहते हैं कि कोई मुंह से पैदा हुआ, कोई बाहू से पैदा हुआ, कोई जांघ से पैदा हुआ, कोई पैर से पैदा हुआ।

यह भी पढ़ेंः गणेश चतुर्थी पर लॉन्च हुआ ‘जियो एयर फाइबर’, दिल्ली, मुंबई जैसे 8 शहरों को मिलेगी सर्विस, 599 का सबसे सस्ता प्लान




( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )