गणेश चतुर्थी पर लॉन्च हुआ ‘जियो एयर फाइबर’, दिल्ली, मुंबई जैसे 8 शहरों को मिलेगी सर्विस, 599 का सबसे सस्ता प्लान

174

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने मंगलवार यानी आज गणेश चतुर्थी के मौके पर अपनी जियो एयर फाइबर (Jio AirFiber) सर्विस लॉन्च कर दी है। यह सर्विस आठ शहरों- अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे में मिलेगी। वहीं, सबसे सस्ते प्लान की कीमत 599 रुपए रखी गई है। इसमें 30 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी।

100 रुपए से कराई जा सकती है बुकिंग

इसके अलावा 899 रुपए और 1,199 रुपए के प्लान में 100 एमबीपीएस तक स्पीड मिलेगी। वहीं 1,499 रुपए के प्लान में 300 एमबीपीएस स्पीड हो जाएगी। 500 एमबीपीएस पर अपग्रेड करने के लिए आपको 2,499 रुपए और 1जीबीपीएस पर अपग्रेड करने के लिए 3,999 रुपए खर्च करने होंगे। 100 रुपए से इसकी बुकिंग कराई जा सकती है। ये अमाउंट बिल में एडजस्ट होगा।

Also Read: SBI ने डिफॉल्टर्स के लिए बनाई योजना, अब चॉकलेट भेजकर किस्त चुकाने के लिए याद दिलाएगा बैंक

किसी भी लोकेशन पर ले जाकर कर सकते हैं इस्तेमाल

जियो एयर फाइबर की खासियत इसकी पोर्टेबिलिटी है। यूजर इसे किसी भी लोकेशन पर ले जाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, वहां पर 5जी कनेक्टिविटी होनी चाहिए। रिलायंस जियो के मुताबिक, उनका एयर फाइबर चलते-फिरते ब्रॉडबैंड जैसी स्पीड देने में सक्षम है।




जियो एयर फाइबर के जरिए कंपनी वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइड करेगी। यह काफी हद तक वायरलेस डोंगल की तरह काम करता है, लेकिन इंटरनेट की स्पीड काफी तेज होती है। इसके लिए किसी भी प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चर की भी जरूरत नहीं होती। यह आसानी से इन्स्टॉल हो जाता है।

Also Read: अब बिजनेस की दुनिया में कदम रखने जा रहे सौरव गांगुली, पश्चिम बंगाल में लगाएंगे स्टील प्लांट

बता दें कि अभी जियो, एयरटेल सहित अन्य कंपनियों के ऑप्टिक वायर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड फाइबर शहरों तक ही सीमित हैं, लेकिन एयर फाइबर बिना किसी वायर के इंटरनेट प्रोवाइड करता है। ऐसे में एयर फाइबर के जरिए हाई-स्पीड इंटरनेट आसानी से दूर दराज के इलाकों में पहुंच सकेगा।


दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…




( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )