बलरामपुर में प्रसूता की मौत, एसपीएम अस्पताल संचालक पर FIR:महिला सर्जन पर भी कार्रवाई की तैयारी, अस्पताल का अवैध संचालन

5
Advertisement

बलरामपुर के एसपीएम अस्पताल में एक प्रसूता की मौत के मामले में अस्पताल संचालक डॉ. शिवकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिला प्रशासन की जांच में अस्पताल का अवैध संचालन सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई। इस मामले में लापरवाही के आरोपों का सामना कर रहीं महिला सर्जन डॉ. मेधावी सिंह पर भी कार्रवाई की तैयारी है। यह घटना 31 अक्टूबर की है। मृतका शीला देवी के पति पवन कुमार ने बताया कि सरकारी अस्पताल में भर्ती न किए जाने पर उन्होंने अपनी पत्नी को एसपीएम अस्पताल में भर्ती कराया था। आरोप है कि संयुक्त जिला अस्पताल की महिला सर्जन डॉ. मेधावी सिंह ने 28 हजार रुपए लेकर ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद बच्ची का जन्म हुआ, लेकिन शीला देवी की हालत लगातार बिगड़ती चली गई। परिजनों का आरोप है कि बार-बार बुलाने के बावजूद डॉक्टर समय पर नहीं पहुंचीं। जब वे आईं, तो उन्होंने प्रसूता को रेफर करने की बात कही, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और शीला देवी की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमओ ने चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया था। जांच में यह खुलासा हुआ कि एसपीएम अस्पताल पिछले एक साल से बिना किसी अनुमति के संचालित हो रहा था। सीएमओ की शिकायत पर पुलिस ने संचालक डॉ. शिवकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अस्पताल को सील कर दिया है। कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जांच में महिला सर्जन की लापरवाही के भी प्रमाण मिले हैं। जांच अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस पूरे प्रकरण में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
यहां भी पढ़े:  अयोध्या जा रहे दो युवक सड़क दुर्घटना में घायल:बस्ती में बाइक अनियंत्रित होकर पलटी, अयोध्या अस्पताल रेफर
Advertisement