शोहरतगढ़ के लेदवा में कार्तिक पूर्णिमा मेला:हर्षोल्लास के साथ संपन्न, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

4
Advertisement

शोहरतगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत लेदवा में बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पारंपरिक मेले का आयोजन किया गया। यह मेला हर्षोल्लास और धार्मिक आस्था के साथ संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और ग्रामीणों ने भाग लिया। मेले में आसपास के दर्जनों गांवों जैसे महथा, गजहडा, नारायणपुर, कोरिडीहा, मडवा, छतहरा, छतहरी, नकथर, गडाकुल, शोहरतगढ़ और मलगवा से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने कार्तिक स्नान के बाद देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों और युवाओं ने लोकगीत, भजन और नृत्य प्रस्तुत किए। मेले में लगे झूले, मिठाइयों की दुकानें, खिलौनों और घरेलू सामानों के स्टॉल ने भी लोगों का खूब मनोरंजन किया। ग्राम पंचायत की ओर से मेले की व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारी की गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से शोहरतगढ़ पुलिस की टीम भी मौके पर मुस्तैद रही, जिससे पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर दिनेश यादव, महेश वर्मा, सुरज चौहान, राजेंद्र गुप्ता, जितेंद्र तिवारी, धर्मेंद्र यादव, सुषमा देवी, रीना सिंह, कविता यादव, मंजू देवी, सीमा चौधरी, अरविंद पाल, विनोद गुप्ता, प्रकाश चौहान और शांति देवी सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस पारंपरिक आयोजन को गांव की एकता और संस्कृति का प्रतीक बताया। ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया कि भविष्य में इस मेले को और भव्य रूप में मनाया जाए ताकि क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान और मजबूत हो सके।
यहां भी पढ़े:  वित्तीय अनियमितता पर बड़ी कार्रवाई: ग्राम पंचायत अधिकारी पवन कुमार गुप्ता निलंबित
Advertisement