श्रावस्ती में सड़क हादसा, महिला समेत 4 घायल:भिनगा-लक्ष्मणपुर मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर

15
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के कोतवाली भिनगा क्षेत्र अंतर्गत भिनगा-लक्ष्मणपुर मार्ग सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। रेहली वन चौकी के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। यह घटना कोतवाली भिनगा क्षेत्र के अंतर्गत भिनगा-लक्ष्मणपुर मार्ग पर स्थित रेहली वन चौकी के पास सुबह करीब 11 बजे हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों पर सवार सभी लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गए। जानकारी के अनुसार, बलरामपुर जनपद के लालपुर विशुनपुर थाना लालिया निवासी प्रमोद कुमार अपने पिता राम अभिलाख और बहन मंजू के साथ भिनगा से अपने घर जा रहे थे। वे एक बाइक पर सवार थे। इसी दौरान, सामने से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर कोतवाली भिनगा क्षेत्र के सधईपुरवा निवासी राजेश पुत्र तुनई सवार थे। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत निजी वाहनों की मदद से सभी चार घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में घायलों का उपचार शुरू कर दिया गया है।

यहां भी पढ़े:  हरिपालपुर में लगा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला:पशुपालकों को कई योजनाओं की जानकारी दी गई
Advertisement