उर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 43 मरीजों का निःशुल्क उपचार किया गया। मेले में डॉक्टरों ने शुगर, रक्तचाप (बीपी) और मलेरिया जैसी बीमारियों की जांच की। जांच के बाद मरीजों को मुफ्त दवाएं और उचित परामर्श भी दिया गया। उपचार किए गए 43 मरीजों में 26 पुरुष, 11 महिलाएं और 6 बच्चे शामिल थे। प्रभारी चिकित्सक डॉ. हीरालाल कुशवाहा ने बताया कि बदलते मौसम के कारण अधिकांश मरीज बुखार और खांसी की शिकायत लेकर आए थे। इस अवसर पर फार्मासिस्ट ऐजाज, वार्ड ब्वॉय कमल किशोर मौर्य और एएनएम रीना देवी मौर्य सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
उर्रा जन आरोग्य मेले में 43 मरीजों का उपचार: शुगर, बीपी, मलेरिया की जांच, मुफ्त दवाएं और परामर्श – Urra(Motipur) News
उर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 43 मरीजों का निःशुल्क उपचार किया गया। मेले में डॉक्टरों ने शुगर, रक्तचाप (बीपी) और मलेरिया जैसी बीमारियों की जांच की। जांच के बाद मरीजों को मुफ्त दवाएं और उचित परामर्श भी दिया गया। उपचार किए गए 43 मरीजों में 26 पुरुष, 11 महिलाएं और 6 बच्चे शामिल थे। प्रभारी चिकित्सक डॉ. हीरालाल कुशवाहा ने बताया कि बदलते मौसम के कारण अधिकांश मरीज बुखार और खांसी की शिकायत लेकर आए थे। इस अवसर पर फार्मासिस्ट ऐजाज, वार्ड ब्वॉय कमल किशोर मौर्य और एएनएम रीना देवी मौर्य सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।












