सादुललानगर में गैस सिलेंडर की कालाबाजारी का आरोप:लोग बोले- सिलेंडर के लिए 1200 मांगे, आपूर्ति बाधित

3
Advertisement

सादुललानगर में एचपी गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी बढ़ गई है। उपभोक्ताओं को 920 रुपये में मिलने वाला गैस सिलेंडर अब 1100 से 1200 रुपये में बेचा जा रहा है। पिछले लगभग 10 दिनों से स्थानीय निवासियों को गैस सिलेंडर प्राप्त करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजन, कन्हैई, टिल्लू, रामबरन और जोखन जैसे कई उपभोक्ताओं ने बताया कि लगभग 10 दिन पहले तक रमवापुर, सादुललानगर, अचलपुर, घासीपोखरा और सरायखास जैसे क्षेत्रों में गैस सिलेंडर 930 रुपये में आसानी से उपलब्ध थे। अब उन्हीं सिलेंडरों के लिए 1100 से 1200 रुपये तक की मांग की जा रही है। सादुललानगर स्थित गैस एजेंसी पर भी पिछले 10 दिनों से सिलेंडर समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। उपभोक्ताओं को सिलेंडर बुक करने के बाद अगले दिन मिल पा रहा है। एजेंसी मालिक राजेश के अनुसार, उन्हें ऊपर से पर्याप्त आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। पहले जहां प्रतिदिन 2 से 3 गाड़ी सिलेंडर मिलते थे, वहीं अब केवल 1 गाड़ी ही मिल पाती है, जिससे सभी उपभोक्ताओं को सिलेंडर उपलब्ध कराना मुश्किल हो गया है।
यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर में भारत भारी में वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ:स्कूलों में विशेष कार्यक्रम, छात्रों ने किया सामूहिक गायन
Advertisement