बलरामपुर एसपी ने सुनी जनसमस्याएं:त्वरित और गुणवत्तापूर्ण समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश

4
Advertisement

गुरुवार को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए शिकायतकर्ताओं और आमजन की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। प्रत्येक शिकायत पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए, पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित थाना प्रभारियों को समयबद्ध, प्रभावी और विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने का आदेश दिया। राजस्व संबंधी मामलों के त्वरित समाधान के लिए विशेष निर्देश दिए गए। इसके तहत पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें गठित कर संबंधित स्थलों का निरीक्षण करने और गुणवत्तापूर्ण व शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा गया। यह जनसुनवाई कार्यक्रम आम जनता की समस्याओं के समाधान के प्रति पुलिस प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
यहां भी पढ़े:  महिला की हत्या मामले में विसरा सुरक्षित:मुंडेरवा के हुसेमऊ में हुई घटना, मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं
Advertisement