पुलिस की सक्रियता से चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद:चोर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

4
Advertisement

कुदरहा में पुलिस की सक्रियता और रात्रि गश्त के कारण शनिवार भोर में चोरी हुई एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। हालांकि, पुलिस को देखते ही संदिग्ध चोर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। यह घटना शनिवार को लगभग 4 बजे हुई, जब चौकी इंचार्ज कुदरहा महेश शर्मा अपनी टीम के साथ लालगंज थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर इस्माइलपुर के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार आता दिखाई दिया। पुलिस को सामने देख संदिग्ध व्यक्ति घबरा गया और अपनी मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए तुरंत फरार हो गया। पुलिस टीम ने मौके से मोटरसाइकिल बरामद कर ली। इधर, कलवारी थाना क्षेत्र के कलवारी निवासी अजय कुमार ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार रात लगभग 10:30 बजे अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थी। शनिवार सुबह लगभग 7:00 बजे जब उन्होंने बाहर आकर देखा, तो उनकी मोटरसाइकिल गायब थी। उन्होंने तत्काल डायल 112 पर चोरी की सूचना दी। सूचना देने के कुछ ही देर बाद उन्हें यह जानकारी मिली कि उनकी मोटरसाइकिल पुलिस चौकी कुदरहा पर बरामद कर ली गई है। पुलिस की सक्रियता से अपनी मोटरसाइकिल वापस मिलने पर अजय कुमार ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। आवश्यक कार्यवाही के बाद, पुलिस ने मोटरसाइकिल के मालिक को टेलीफोन के माध्यम से इसकी सूचना दी। पुलिस अब फरार हुए चोर की तलाश में जुट गई है।

यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में मिशन शक्ति अभियान:एस.एस. शिक्षण संस्थान में बालिकाओं को किया गया जागरूक
Advertisement