बलहा ग्राम पंचायत में SIR फॉर्म भरने का कार्य जारी: ग्राम प्रधान और BLO टीम घर-घर जाकर कर रही डेटा संग्रह – Majhauwa Bhulaura(Nanpara) News

8
Advertisement

ग्राम पंचायत बलहा में भारत निर्वाचन आयोग के SIR (स्पेशल समरी रिवीजन) फॉर्म भरने का कार्य तेजी से जारी है। विकासखंड क्षेत्र में ग्राम प्रधान और बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की टीमें मिलकर ग्रामीणों के डेटा संग्रह का काम कर रही हैं। यह अभियान भारत निर्वाचन आयोग और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल होने से न छूटे। टीमें ग्रामीणों की सुविधा के लिए घर-घर जाकर SIR फॉर्म भरवा रही हैं। यह कार्य ग्राम प्रधान मोहम्मद कलीम और स्थानीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न किया जा रहा है। BLO टीम के सदस्यों ने बताया कि यह पूरी प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है और निर्धारित समय सीमा में पूरी कर ली जाएगी।
यहां भी पढ़े:  भूत-प्रेत विवाद में मारपीट, चार पर केस दर्ज:कलवारी के देवरिया गांव में हुई घटना, जांच जारी
Advertisement