पहचान छिपाकर शादी का दबाव का मामला: सोनौली पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा – Sonauli(Nautanwa) News

5
Advertisement

सोनौली पुलिस ने धर्म छिपाकर शादी करने और बाद में पत्नी पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी पति को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पीड़िता ने 18 नवंबर को दी गई अपनी शिकायत में बताया था कि लगभग नौ वर्ष पहले क्षेत्र के एक युवक ने खुद को हिंदू बताकर उससे विवाह किया था। बाद में जब उसे युवक की वास्तविक पहचान का पता चला, तो वह मानसिक रूप से परेशान हो गई। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद पति, ससुर और देवर सहित परिवार के अन्य सदस्य उस पर लगातार धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे थे। तहरीर के अनुसार, धर्म परिवर्तन से इनकार करने पर पीड़िता को गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकियां दी जाती थीं। पीड़िता ने कुछ रिश्तेदारों पर भी अनुचित व्यवहार और प्रलोभन देने का आरोप लगाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पति सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ मारपीट, धमकी, धोखाधड़ी और धार्मिक स्वतंत्रता के हनन से संबंधित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सोनौली कोतवाल अजीत प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी शाहनवाज़ को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।
यहां भी पढ़े:  बिशेश्वरगंज बीज गोदाम में अफरा-तफरी: पुलिस की मौजूदगी में कर्मचारियों ने बांटी - Visheshwarganj(Bahraich) News
Advertisement