देहात कोतवाली के टिकोरा मोड़ चौकी क्षेत्र में केशवापुर बाईपास स्थित मानपुरवा प्राथमिक विद्यालय के निकट एक बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब दोनों युवक टिकोरा मोड़ की ओर जा रहे थे। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल दोनों घायल युवकों को गड्ढे से बाहर निकाला। उन्होंने टिकोरा चौकी प्रभारी शैलेंद्र कुमार को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने एंबुलेंस की मदद से दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। चौकी प्रभारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है और उनके नाम-पते की जानकारी जुटाई जा रही है।
अनियंत्रित बाइक गड्ढे में पलटी: केशवापुर बाईपास के पास हुआ हादसा, दो युवक घायल; जिला अस्पताल में भर्ती – Tejwapur(Bahraich) News
देहात कोतवाली के टिकोरा मोड़ चौकी क्षेत्र में केशवापुर बाईपास स्थित मानपुरवा प्राथमिक विद्यालय के निकट एक बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब दोनों युवक टिकोरा मोड़ की ओर जा रहे थे। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल दोनों घायल युवकों को गड्ढे से बाहर निकाला। उन्होंने टिकोरा चौकी प्रभारी शैलेंद्र कुमार को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने एंबुलेंस की मदद से दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। चौकी प्रभारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है और उनके नाम-पते की जानकारी जुटाई जा रही है।












