पिपरी ग्राम सभा में कुएं के पास गंदगी:स्थानीय लोगों को दुर्गंध और मच्छरों से परेशानी

2
Advertisement

श्रावस्ती जिले के पिपरी ग्राम सभा में एक कुएं के आसपास फैली गंदगी और घास-फूस से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह कुआं गुजरवारा ग्राम सभा के अंतर्गत आता है और थाना सोनवा, ब्लॉक गिलौला, जिला श्रावस्ती में स्थित है। कुएं के बगल में रास्ते पर घास-फूस और बंजर गंदगी जमा होने के कारण दुर्गंध फैल रही है। इसके साथ ही, मच्छरों का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है, जिससे आसपास रहने वाले लोगों का जीवन मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासियों, जिनमें मुकेश, सर्वेश, पिंटू, गोलू, छोटू, राकेश और ननके शामिल हैं, ने बताया कि गंदगी और मच्छरों के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुएं के ठीक बगल में उनके घर होने से यह समस्या और भी गंभीर हो गई है।

यहां भी पढ़े:  जमुनहा विकासखंड में कई स्थानों पर राम विवाह:धनुष यज्ञ और भंडारे का आयोजन
Advertisement