नगर पंचायत हरैया के वार्ड नंबर 3 में बिजली विभाग ने खंभे तो लगा दिए हैं, लेकिन उन पर तार नहीं लगाए गए हैं। इसके कारण लगभग 15 घरों में बिजली की आपूर्ति केबल के सहारे हो रही है। स्थानीय निवासियों को अपने घरों तक बिजली लाने के लिए लंबी केबल का उपयोग करना पड़ रहा है। निवासियों का कहना है कि खंभे लगे होने के बावजूद तार न होने से उन्हें परेशानी हो रही है। सुरेश पांडे नामक स्थानीय निवासी ने बताया कि बंदर अक्सर इन केबलों को तोड़ देते हैं, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित होती है और लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। पवन गुप्ता के अनुसार, करीब 150 मीटर लंबी केबल से घरों में बिजली लानी पड़ रही है। ये केबल जमीन पर लटकी रहती हैं, जिससे बंदरों के लटकने या अन्य वजहों से आए दिन दुर्घटना का खतरा बना रहता है। रामसहाय गुप्ता ने भी इसी समस्या पर जोर दिया और कहा कि उन्हें मजबूरी में लंबी केबल का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। बिजली विभाग के लाइनमैन से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि इस समय हरैया में पुराने तारों को बदलने का काम चल रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही खंभों पर तार लगाए जाएंगे और निवासियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।












































