ओटीएस शिविर में 97 हजार रुपए जमा:खेसरहा में 56 उपभोक्ताओं ने लिया योजना का लाभ

6
Advertisement

सिद्धार्थनगर के खेसरहा स्थित मरवटिया महुलानी पावर हाउस परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार के विद्युत ओटीएस (एकमुश्त समाधान) अभियान के प्रथम चरण के अंतिम दिन एक शिविर का आयोजन किया गया। बुधवार, 31 दिसंबर 2025 को आयोजित इस शिविर में 56 उपभोक्ताओं से संपर्क कर 85 ओटीएस प्रकरणों में कुल 97 हजार रुपए की धनराशि जमा की गई। यह शिविर अवर अभियंता राजकुमार के निर्देशन में लगाया गया था। इसका उद्देश्य बकाया विद्युत बिलों के निस्तारण के लिए उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना का लाभ प्रदान करना था, जिसमें ब्याज और सरचार्ज में छूट दी जाती है। इस अवसर पर फीडर प्रभारी फिरोज अहमद सहित अरुण श्रीवास्तव, बाल कृष्ण पाण्डेय, पवन शुक्ला, वेद प्रकाश त्रिपाठी, रामनयन त्रिपाठी, राजेश्वर त्रिपाठी, मनोज त्रिपाठी, सुनील चौधरी, मुकेश कुमार, जन्नत हुसैन और रामसुमेर सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे आगामी चरणों में भी इस योजना का लाभ उठाएं और अपने विद्युत बकाया का निस्तारण कराएं।
यहां भी पढ़े:  गिरदावरी में लापरवाही की रामचंद्रपुर पटवारी निलंबित
Advertisement