Thursday, September 19, 2024
Home Blog Page 427

महराजगंज: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में जिला सूचना विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी

रिपोर्ट:गजेंद्र गुप्त।

महराजगंज। नगर के रैन बसेरा परिसर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में जिला सूचना विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने फीता काट कर उद्घाटन किया। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए विधायक ने कहा कि सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगो को जागरूक करने के लिए इस तरह के आयोजन किये जाते है।केंद्र एवम प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लोक कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है।जिसका लाभ लोगो को मिल रहा है।इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल,संजीव शुक्ला,प्रमुख प्रतिनिधि राम हरख गुप्ता,संत मुनि त्रिपाठी के अलावा सूचना विभाग के लोग मौजूद रहे।


दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…

आगरा में लव जिहाद: साहिल खान ने दिव्यांशु बन नाबालिग को फंसाया, होटल में बेहोश कर किया रेप, धर्मांतरण की कोशिश

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) जनपद में लव जिहाद (Love Jihad) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक गैराज में कार धुलने वाले साहिल खान (Sahil Khan) ने अपनी पहचान छिपाकर एक नाबालिग छात्रा को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद उसे होटल में मिलने के लिए बुलाया और फिर बेहोश कर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे 10 लाख रुपए और गहने ऐंठ लिए। मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कार धोने वाला सोशल मीडिया पर बना रईस

मिली जानकारी के अनुसार, छत्ता क्षेत्र के एक कपड़ा कारोबारी की 17 वर्षीय बेटी का इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अकाउंट है। न्यू आगरा क्षेत्र में रहने वाले साहिल खान ने इंस्टाग्राम पर दिव्यांशु अग्रवाल नाम से अकाउंट बनाकर कारोबारी की बेटी से दोस्ती कर ली।

Also Read: लखनऊ में लव जिहाद: अबू आमिर अंसारी ने अमित बन युवती को फंसाया, ब्रेनवॉश कर निकाह और धर्मांतरण, अब अब्बा बीवी बनने का बना रहा दबाव

21 दिसंबर 2020 को युवक ने किशोरी को डेटिंग के लिए कमला नगर स्थित एक होटल में बुलाया। वहां उसने किशोरी को काफी पिला दी। इसके बाद किशोरी को चक्कर आने लगे। युवक उसे होटल के कमरे में ले गया। वहां बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया और फोटो व वीडियो बना लिए। बाद में किशोरी को वीडियो और फोटा दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा।

पीड़िता के धर्मांतरण की भी कोशिश

इसके बाद जनवरी 2021 में उसे सदर क्षेत्र के एक होटल में ले गया। वहां भी उसके साथ दुष्कर्म किया। तीन साल से वह किशोरी का शारीरिक शोषण कर रहा है। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसने किशोरी से दस लाख रुपये और घर में रखे गहने मंगवाकर वह भी हड़प लिए। आरोपी ने धर्मांतरण कराने की कोशिश भी की। घर से गहने और कैश गायब होने पर स्वजन को शक हुआ। कारोबारी ने छोटी बेटी से पूछताछ की। वह फूट-फूटकर रोने लगी और पूरी घटना बताई।

Also Read: मेरठ: इमाम हाफिज शाहिद ने शिक्षिका से किया रेप, बनाया अश्लील Video, फिर ब्लैकमेल कर ऐंठे 1 करोड़ रुपए

पिता ने बजरंगदल के प्रांत संयोजक दिग्विजयनाथ तिवारी से संपर्क किया।उन्हें अपनी पीड़ा बताई। छानबीन में पूरी घटना सामने आ गई। बजरंगदल पदाधिकारियों के साथ थाना छत्ता पहुंचे कारोबारी ने अभियोग पंजीकृत करा दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि आरोपित के खिलाफ दुराचार, रंगदारी, आइटी एक्ट, जहरखुरानी, धोखाधड़ी और पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उसकी मां को नामजद किया गया है।


दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

 

कानपुर: दारोगा ने महिला से की गंदी बात, बोला- 10 मिनट के लिए आजा, तन-मन और धन से करूंगा सेवा, Audio वायरल

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) जनपद के साढ़ थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर तेजवीर सिंह (Sub Inspector Tejveer Singh) का एक ऑडियो (Audio) तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला से अश्लीलता करते हुए जबरदस्ती दोस्ती करने का दबाव बनाते सुने जा रहे हैं। वहीं, ऑडियो वायरल होने के बाद सब इंस्पेक्टर तेजवीर सिंह को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है।

दारोगा का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल

दरअसल, साढ़ थानाक्षेत्र की एक महिला ने अपने पति के खिलाफ बीते दिनों थाने में मारपीट की एक शिकायत दर्ज कराई थी। महिला का आरोप था कि उसका पति उससे आए दिन मारपीट करता है। इस मामले में दारोगा ने पीड़िता को फोन किया था, जिसकी बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, वायरल ऑडियो की पुष्टि ब्रेकिंग ट्यूब न्यूज नहीं करता है।

Also Read: बरेली: सिपाही सलीम मलिक ने वीडियो कॉल पर युवती से की अश्लीलता, दोस्ती का बना रहा था दबाव, बदनाम करने की धमकी देना पड़ा भारी

वायरल वीडियो में दारोगा महिला से कह रहा है कि वह फोन पर क्या बताए बस सम्मान का भूखा है और कुछ नहीं चाहिए। इसके बाद दारोगा उसके पति के घर आने-जाने का समय पूछता है और कहता है कि जब पति घर पर नहीं होगें तो वह फोन करेगा। दारोगा महिला को अपने पास मिलने के लिए भी बुलाता है। दारोगा कहता है कि यार बउवा को लेकर घूमने चली आओ, दस मिनट के लिए मिलते है यार। वह कहता है कि अगर वह मान जाए तो तन, मन और धन से मदद करेगा और न मानी तो क्या फायदा?

दारोगा बार-बार महिला से पूछता है कि मैं आपसे अपनी दोस्ती को मान लूं कि नहीं? इस मामले में एडीसीपी अंकिता शर्मा का कहना है कि आरोपी दारोगा निलंबित कर दिया गया है। जांच में आडियो साढ़ थाने में तैनात एसआई तेजवीर सिंह का मिला है। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला को सौंप दी गई है।


दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Hal Shashti 2023 Date: किस दिन रखा जाएगा हल षष्ठी व्रत, जानिए तिथि, पूजा विधि, शुभ मुहर्त और धार्मिक महत्व

Hal Shashti 2023 Date: हर साल भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को हलषष्ठी के नाम से जाना जाता है, इस दिन महिलाएं संतान की सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं. इस साल हलषष्ठी का व्रत 05 सितंबर को रखा जाएगा. इसे कुछ जगहों पर ललही छठ के नाम से भी जाना जाता है. हलषष्ठी भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम को समर्पित मानी जाती है, ऐसी मान्यता है कि इसी दिन बलराम का जन्म हुआ था.

हल षष्ठी 2023 तिथि और शुभ मुहूर्त (Hal Shashti 2023 Tithi And Shubh Muhurat)

वैदिक पंचांग के मुताबिक भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि की शुरुआत 4 सितंबर 2023 को शाम 04 बजकर 42 मिनट पर हो रही है और यह अगले दिन 5 सितंबर 2023 को दोपहर 03 बजकर 45 मिनट पर इसका अंत हो रहा है. वहीं सूर्योदय के अनुसार हल षष्ठी 5 सितंबर को मनाई जाएगी.

जानिए पूजन विधि

हल षष्ठी के दिन सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान करें लें. साथ ही साफ सुथरे कपड़े पहनें. इसके बाद एक पीला या लाल कपड़ा पूजा की चौकी पर बिछाएं. साथ ही श्री कृष्ण और बलराम जी की फोटो या प्रतिमा चौकी पर रखें. इसके बाद गणेश भगवान का स्मरण करें. साथ ही फिर बलराम जी की प्रतिमा पर चंदन का तिलक करें और फिर फूल चढ़ाएं. बलराम जी का ध्यान करके उन्हें प्रणाम करें और भगवान विष्णु की आरती के साथ पूजा संपन्न करें. हलषष्ठी पर श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम के शस्त्र की पूजा का भी विधान है, इसलिए एक प्रतीकात्मक हल बनाकर उसकी पूजा करें.

हल षष्ठी व्रत का महत्व (Hal Shashti Significance)

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बलराम का प्रमुख शस्त्र हल है, जिसे धारण करने की वजह से उने हलधर भी कहा जाता है. उन्ही के नाम पर इस व्रत को हलषष्ठी के नाम से जाना जाता है. इस व्रत में खेती में उपयोग होने वाले सामान की पूजा की जाती है, वहीं हल से जुता हुआ अनाज नहीं खाया जाता.

Also Read: Janmashtami 2023: जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए करें ये काम, मिलेगा मनचाहा वरदान, भूल कर भी न करें ये गलती


दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Janmashtami 2023: जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए करें ये काम, मिलेगा मनचाहा वरदान, भूल कर भी न करें ये गलती

Shri Krishna Janmashtami Puja Vidhi Paran time: हर साल जन्माष्टमी का पर्व पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. जन्माष्टमी की तैयारियां बड़े जोरों शोरों पर हैं, वहीँ कई लोग अलग-अलग तरीके से भगवान श्री कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए भक्तिभाव और विधि-विधान से पूजा-पाठ की तैयारी में लगे हुए हैं. जन्माष्टमी का इंतज़ार सालभर से बड़ी बेसब्री से किया जाता है. इस दिन लोग भगवान कृष्ण का आशीर्वाद पाने के लिए उपवास भी रखते हैं. लेकिन इस दिन कुछ उपायों को भी करके भगवान को प्रसन्न किया जा सकता है. आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे उपाय जिन्हें करके जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण को प्रसन्न किया जा सकता है. मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से पूजा करने से भगवान कृष्ण हर बिगड़े काम बना देते हैं.

पूजा में पान का पत्ता होता है खास, इस दो दिन हनुमान जी को जरूर करें अर्पित - Why Use Pan Leaf In Worship Of God - Amar Ujala Hindi News Live

पान का पत्ता करें शामिल

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण की पूजा में पान का विशेश महत्व होता है. मान्यता है कि पूजा में पान का पत्ता शामिल करने मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, पूजा के दौरान एक ताजा पान का पत्ता लें और उसमें ‘ऊं वासुदेवाय नमः’ लिखकर श्रीकृष्ण को अर्पित कर दें. माना जाता है कि ऐसा करने से पूजा फलदायी होती है.

Tulsi Pujan Diwas 2022 : तुलसी के पत्तों से ज़रूर करें ये उपाय | Tulsi Ke Patte Ke Upay | Boldsky - video Dailymotion

तुलसी पूजा

जन्माष्टमी के दिन तुलसी पूजा का विशेष महत्व है. शास्त्रों में बताया गया है कि तुलसी भगवान कृष्ण को प्रिय हैं. ऐसे में इस दिन तुलसी पूजन शुभ माना जाता है. कहते हैं कि शाम के समय तुलसी के सामने घी का दीपक जलाना चाहिए और 11 बार परिक्रमा लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

Janmashtami 2020: Include Tulsi in worship of Lord Krishna know what are the benefits - Janmashtami 2020: भगवान कृष्ण की पूजा में शामिल करें तुलसी, जानें क्या हैं फायदे

तुलसी की पत्ती नहीं तोड़ना चाहिए

जन्माष्टमी के दिन भगवान के चरणों में अर्पित करने के लिए और प्रसाद में इस्तेमाल करने के लिए बहुत लोग तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल करते हैं. जिसके लिए वो जन्माष्टमी के दिन तुलसी की पत्तियां तोड़ते हैं. लेकिन ऐसा करने से लड्डू गोपाल नाराज़ हो सकते हैं. क्योंकि श्रीकृष्ण, भगवान विष्णु का अवतार हैं और विष्णु जी को तुलसी बहुत पसंद है. इसलिए जन्माष्टमी के दिन तुलसी की पत्ती नहीं तोड़ना चाहिए.

जन्माष्टमी पर भूलकर भी ना करें ये गलतियां

चावल नहीं खाना चाहिए

जन्माष्टमी के दिन वैसे तो ज्यादातर लोग व्रत रखते हैं. लेकिन जो व्रत नहीं भी रखते हैं उनको जन्माष्टमी के दिन चावल नहीं खाना चाहिए. क्योंकि ज्योतिष शास्त्र में एकादशी और जन्माष्टमी के दिन चावल या जौ से बने भोज्य पदार्थ खाना वर्जित माना जाता है. इसलिए जन्माष्टमी के दिन चावल खाने से बचना चाहिए.

reason why brahmins do not eat garlic and onions - India TV Hindi News

तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए

जन्माष्टमी के दिन लहसुन प्याज़ का सेवन नहीं करना चाहिए और अन्य तामसिक भोजन भी नहीं करना चाहिए. साथ ही मांस-मदिरा का सेवन भी इस दिन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से कान्हा नाराज़ हो सकते हैं.

जन्माष्टमी पर भूलकर भी ना करें ये गलतियां

किसी का अनादर न करें

भगवान श्री कृष्ण के लिए अमीर और गरीब सारे भक्त एक समान ही हैं. इसलिए इस दिन किसी भी व्यक्ति का अनादर नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से भगवान नाराज़ हो सकते हैं. साथ ही आपको आपकी पूजा और व्रत का फल भी नहीं मिलता है.

Krishna With Cow Hd Images | Hindu Gods and Goddesses

पेड़ों को नहीं काटना चाहिए

जन्माष्टमी के दिन पेड़ों को काटना अशुभ माना जाता है. कहा जाता है कि श्रीकृष्ण हर एक चीज में बसते हैं और हर एक चीज उनमें बसती है. मान्यता है कि जन्माष्टमी के दिन ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने से भगवान खुश होते हैं और घर में सुख-शांति बनी रहती है.

dimostration in metallic alchemy: SOUBHAGYAVARDHAK SHRI KRISHNA PRAYOG

ब्रह्मचर्य का पालन ज़रूरी

जन्माष्टमी के दिन ब्रह्मचर्य का पालन न करने से भगवान श्रीकृष्ण नाराज़ हो सकते हैं. इसलिए जन्माष्टमी के दिन ब्रह्मचर्य का पालन ज़रूर करना चाहिए और पूजा-अर्चना और भक्ति में ध्यान लगाना चाहिए. इससे कान्हा खुश होते हैं और मनचाहा वरदान देते हैं.

गोपाष्टमी: भगवान श्री कृष्ण और गायों को समर्पित त्योहार, जानिए मनाने के पीछे की मान्यताएं | The stories of the festival of gopashtami dedicated to krishna and cows | TV9 Bharatvarsh

गाय का न करें अपमान

गाय का अपमान तो आपको वैसे भी कभी नहीं करना चाहिए लेकिन जन्माष्टमी के दिन इस बात का विशेष ख्याल रखने की ज़रूरत है. श्रीकृष्ण को गायों से बहुत प्यार था और वो अपना काफी समय उनके बीच बिताते थे. कहा जाता है कि जो गाय की सेवा करता है उसको कान्हा का आशीर्वाद सीधे तौर पर प्राप्त होता है.

Also Read: Janmashtami 2023 Date: 6 या 7 सितंबर, आखिर कब है जन्माष्टमी ?, जानें डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि


दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Mnt News Bharat से जुड़े


दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…

महराजगंज: हूटर लगी गाड़ी से बस को ओवरटेक कर यात्री को मारा गया चाकू

 

रिपोर्ट:अपराध संवाददाता।

घुघली/महराजगंज। अपराध के क्षेत्र में महराजगंज जनपद अन्य जनपदों के हिसाब से बहुत ही शांतिप्रिय माना जाता रहा हैं लेकिन कुछ वर्षों से जो आपराधिक घटना अखबारों में पढ़ी जाती थी वह आज जनपद में आये दिन घटित हो रहा हैं। ऐसा लग रहा है मानो जैसे अपराधी दिन दहाड़े बड़े घटना को अंजाम देकर जनपदीय पुलिस को चुनौती दे रहे हो। ताजा मामला पुरैना में स्थित घुघली थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर दिन के उजाले में निर्भीक और निडर होकर हूटर लगी आर्टिगा गाड़ी से एक प्राइवेट बस को ओवरटेक करके बस में बैठे एक यात्री को चाकू से प्रहार किया गया।

एक नजर डालते हैं पूरे घटना क्रम पर।

जनपद कुशीनगर निवासी अजय कुमार खरवार ने शनिवार को घुघली पुलिस को एक लिखित शिकायत देकर कहा हैं कि मैं रोजी-रोटी के तलाश में हिमांचल प्रदेश गया हुआ था शुक्रवार को गोरखपुर से एक प्राइवेट बस में बैठकर अपने घर फटकदौना जा रहा था कि पुरैना स्थित थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर हूटर लगी आर्टिगा गाड़ी नम्बर UP56AP/8037 बस को ओवरटेक कर सामने आकर खड़ी हो गई। मैं परिचालक के सीट पर बैठा था अभी मैं कुछ समझ पाता कि आर्टिगा गाड़ी से निकलकर तीन आदमी नीचे गेट पर खड़े हो गए और तीन आदमी बस के अंदर आकर हमसे मारपीट करते हुए शर्ट का कालर पकड़कर खीचतान करने लगे इतने में एक आदमी हमारे ऊपर चाकू से प्रहार कर दिया जिससे हमें कई जगह चोटे आयी हुई हैं।अपने आप को असफल देख हमारा बैग छीनकर लेकर चले गए।जिसमे घर के वास्ते कुछ जरूरत की सामान था।अंत मे शिकायत कर्ता ने कार्यवाही का मांग किया हैं।

किसकी हैं हूटर लगी आर्टिगा गाड़ी।

RTO विभाग के अभिलेखों के अनुसार हूटर लगी आर्टिगा गाड़ी सिंदुरिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर कोर्ट निवासी अवधेश कुमार पुत्र चंद्रिका के नाम 21 दिसम्बर 2021 को पंजीकृत हैं।

निजी वाहनों पर हूटर लगाना क्या जायज हैं।

मोटरयान अधिनियम की धारा 190(2)के तहत निजी वाहनों पर हूटर लगाने पर कार्यवाही का प्राविधान हैं तो फिर ऐसे में यह कौन शख्स हैं जो कानून की धज्जियां उड़ाता रहा और पुलिस का हाथ उन तक नही पहुँच पाया।

 हूटर लगी आर्टिगा गाड़ी के चालक ने क्या कहा।

हूटर लगी आर्टिगा गाड़ी के नम्बर से जांच पड़ताल में सदर कोतवाली मउपाकड़ निवासी बलिराम साहनी का नाम सामने आया हैं जो आर्टिगा गाड़ी के घटना स्थल पर चालक थें।

बलिराम साहनी का कहना हैं कि आर्टिगा गाड़ी अवधेश कुमार से 8लाख रुपये में लिया हूँ जिसमे मात्र अभी 2लाख रुपया दिया हूँ जिसके कारण गाड़ी हमारे नाम नही हुआ हैं घटना क्रम के बारे में बताया कि मेरे एक पहचान के द्वारा महराजगंज से पुरैना के लिए 1000 रुपये नगद और तेल पर गाड़ी बुक किया गया था मेरे गाड़ी में चार आदमी बैठे हुए थें जिसमें मुंडेरा कला 2 पुरैना 1 व देवरिया निवासी 1आदमी बैठा हुआ था।जिसको मैं भलीभांति जानता हूँ पुरैना थाना के पास एक बस का ओवरटेक करते हुए मुझे रोकने के लिए कहा गया।मैने बस के सामने गाड़ी रोक दिया आगे क्या हुआ मैं नही जानता हूँ।उक्त चारो आदमी के बारे में पूरी जानकारी घुघली पुलिस को दे दिया हूँ।

कानून की धज्जियां उड़ाते हुए निजी गाड़ी पर कौन लगवाया हूटर।

मउपाकड़ निवासी बलिराम साहनी ने बताया कि यह गाड़ी पहले जनपद के एक जिला पंचायत सदस्य का था जिन्होंने हूटर लगवाया था जिसको मैं निकाल नही पाया।जबकि परिवहन विभाग के अभिलेखो के अनुसार सिंदुरिया थाना निवासी अवधेश कुमार आर्टिगा गाड़ी UP56AP/8037 के प्रथम गाड़ी मालिक हैं।ऐसे में एक जिला पंचायत सदस्य दूसरे के गाड़ी पर हूटर क्यो लगाएगा।इनके बातो में कितनी सत्यता हैं यह जांच का विषय हैं।

बलराम साहनी ने कहा मामले का हो गया समझौता

जब हमारे संवाददाता बलिराम साहनी से बात किया तो उनके द्वारा बताया गया कि पुलिस विभाग में हमारे एक पहचान के हैं वह घुघली दिवान और अन्य लोगो से बात करके मामले का समझौता करवा दिए हैं अब कोई बात नही हैं।जबकि शिकायतकर्ता को समझौता के मामले में कोई जानकारी नही हैं।ऐसे में क्या अर्थ निकाला जाय कि खाकी वर्दी के दबाव में टोपी-टोपी एक होकर मामले को ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास किया जा रहा हैं।

मामलों के पैरवी में लगे उन खाकी वर्दी से भी हुआ बात

हमारे संवाददाता से मामले के पैरवी में लगे खाकी वर्दी ने घटना के दौरान आर्टिगा गाड़ी के चालक के रूप में बलिराम साहनी के मोबाइल नम्बर से बात करते हुए कहा ही बलिराम साहनी को गलत रूप से फसाया जा रहा हैं यह ऐसा कर ही नही सकता।हूटर पर बात करते हुए खाकी वर्दी ने कहा की गलती से हूटर बज गया होगा इसमें कोई बड़ी बात नही हैं वह निकाल देगा।आगे खाकी वर्दी ने कहा कि आप पत्रकार लोग मामलों को तूल दे रहे हैं जो गलत हैं ऐसा आप लोगो को नही करना चाहिए।

क्या शिकायत कर्ता को न्याय मिलेगा।

जहां एक तरह पीड़ित शिकायत कर्ता अजय खरवार घुघली पुलिस से कार्यवाही की मांग कर रहा हैं तो वही पुलिस मुख्यालय पर तैनात एक खाकी वर्दी द्वारा दूसरे पक्ष के बचाव के लिए पैरवी की जा रही हैं तो ऐसे में क्या पीड़ित शिकायत कर्ता को न्याय मिल पायेगा।

मामले में घुघली थानाध्यक्ष द्वारा क्या कहा गया।

हमारे संवाददता ने जब घुघुली थानाध्यक्ष नीरज राय से बात किया तो उनके द्वारा बताया गया कि मामला हमारे संज्ञान में हैं एक निजी गाड़ी पर हूटर लगाकर मामले को अंजाम दिया गया हैं।पीड़ित अजय खरवार द्वारा शनिवार को एक लिखित शिकायत मिली हैं सोमवार को उन्हें बुलाया गया हैं जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…

Shani Margi 2023: शनि देव जल्द बदलने जा रहे हैं इन 3 राशि वालों की किस्मत, 4 नवंबर तक रहेंगे खुशहाल

Shani Margi 2023: ज्योतिषीय आकलन के मुताबिक, शनि देव बहुत जल्द अपनी चाल बदलने जा रहे हैं। शनि देव 4 नवंबर 2023 को मार्गी हो जाएंगे।

Shani Margi 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सभी ग्रहों में सबसे धीमी चाल शनि की होती है। न्याय के देवता कहे जाने वाले शनि देव एक राशि से दूसरी राशि में जानें में ढाई साल का वक्त लेते हैं। इस तरह सभी 12 राशियों का एक चक्र पूरी करने में शनि देव को 30 साल का वक्त लगता है। ज्योतिषीय आकलन के मुताबिक, शनि देव बहुत जल्द अपनी चाल बदलने जा रहे हैं। शनि देव 4 नवंबर 2023 को मार्गी हो जाएंगे। शनि के मार्गी होने से कुछ राशियों को महालाभ हो सकता है। आइए जानते हैं उन भाग्यशाली राशियों के बारे में।

वृषभ राशि

शनि देव 4 नवंबर के सीधी चाल चलने वाले हैं। ऐसे में इस दौरान वृषभ राशि के जातकों का आत्मविश्वास सातवें आसमान रहेगा। इसके साथ ही इस दौरान नौकरी और व्यापार में किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा। बिजनेस में कड़ी मेहनत का भरपूर लाभ मिलेगा। जीवन में सुख-शांति और समृद्धि रहेगी। इसके अलावा शनि के मार्गी होने से नौकरी में भी भरपूर अवसर मिलेंगे। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए शनि का मार्गी होना अत्यंत शुभ माना जा रहा है। इस दौरान घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। इसके साथ ही जो लोग नौकरी और व्यापार के लिए प्रयास करेंगे, उन्हें सफलता मिलेगी। शिक्षा के क्षेत्र में जबरदस्त लाभ की संभावना है। इसके अलावा कर्क राशि वालों को इस दौरान खुशहाली देखने को मिलेगी। मेहनत के अनुकूल फल मिलेगा।

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए शनि का मार्गी होना किसी वरदान से कम नहीं है। इस दौरान इस राशि से संबंधित लोगों को कार्यस्थल पर शुभ समाचार मिलेगा। संभव है नौकरी में प्रमोशन हो जाए। इसके साथ ही इस दौरान आर्थिक हालात में सुधार होंगे। बिजनेस करने वालों के लिए यह समय खास साबित होगा। दरअसल इस दौरान बिजनेस में जबरदस्त कमाई होगी। घर-परिवार में खुशहाली का माहौल कायम रहेगा। इसके अलावा जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें खुशखबरी मिलेगी।

पूरी ख़बर : यूपीः पीड़िता की आपदा में दरोगा ने ढूंढ़ा अवसर, बोला-पति घर पर न हो तो आ जाना, मैं भूखा हूं…

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। Mnt News bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
TAGS:- lucky ZodiacShani DevShani Margi 2023

अग्निकांड की पीड़िता को योगी ने दी 5 लाख की आर्थिक सहायता, CM की संवेदना देख भावुक हुई महिला

गोरखपुर: संकट की हर परिस्थिति में पीड़ित के साथ आत्मीय संवेदना। उसकी भरपूर सहायता। और, उसके साथ सरकार के होने का एहसास। इन सभी वाक्यों को संयोजित करिए तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की तस्वीर बरबस सबके मन में उभर जाती है। पीड़ित के साथ खड़े होने की उनकी प्रतिबद्धता का दृश्य रविवार को गोरखनाथ मंदिर में एक बार फिर देखने को मिला। आग लगने की घटना में नुकसान उठाने वाली महिला कपड़ा व्यवसायी अनुपमा गुप्ता को मुख्यमंत्री ने सहायता राशि सौंपी, अपनेपन के भाव से उनकी अन्य परेशानियों को भी दूर करने का आश्वासन दिया। सहायता, आत्मीयता व संवेदना की मुख्यमंत्री द्वारा बहाई गई त्रिवेणी में महिला व्यवसायी अनुपमा भावुक हो गईं।

महानगर के रायगंज दक्षिणी (पाण्डेयहाता) में बीते 29 अगस्त को दोपहर बाद करीब 2 बजे विद्युत शार्ट सर्किट से वैष्णवी साड़ी सेंटर नामक प्रतिष्ठान में आग लग गई थी। इससे दुकान में रखे सामान जल जाने से प्रतिष्ठान स्वामी को काफी आर्थिक नुकसान पहुंचा था। इस दुकान की प्रोप्राइटर श्रीमती अनुपमा गुप्ता पत्नी अरविन्द गुप्ता निवासी रायगंज दक्षिणी (पाण्डेयहाता) हैं। संज्ञान में आने पर मुख्यमंत्री के आदेश से इस संबंध में पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई।

रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित महिला व्यवसायी अनुपमा गुप्ता को दुख की घड़ी में सम्बल देते हुए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक मदद के रूप में पांच लाख रूपये का चेक सौंपा। इस अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ल, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह आदि भी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुपमा गुप्ता से अग्निकांड से हुये नुकसान की जानकारी ली। संवेदना जताते हुए उन्हें भरोसा दिया कि वे चिंता न करें। सरकार उनके साथ खड़ी है। उनके नुकसान की भरपाई के साथ उनकी अन्य जरूरतों को भी पूरा कराया जाएगा। उनके रोजगार को पटरी पर लाने में शासन-प्रशासन से भरपूर मदद मिलेगी।

Also Read: खिलानौं में चीन की बादशाहत होगी खत्म, यूपी में योगी सरकार का 100 एकड़ का टॉय पार्क हो रहा तैयार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

यूपीः पीड़िता की आपदा में दरोगा ने ढूंढ़ा अवसर, बोला-पति घर पर न हो तो आ जाना, मैं भूखा हूं…

दरोगा विवाहित युवती से बोलता है कि… दोस्ती करोगी कि नहीं… इस पर युवती…नहीं अंकल कह अपना जवाब देती है। एडीसीपी अंकित शर्मा ने साढ़ थाने में तैनात रंगिन मिजाज दरोगा तेजवीर सिंह को निलंबित कर जांच एसीपी घाटमपुर दिनेश शुक्ला को सौंपी है।

यूपी के घाटमपुर स्थित साढ़ थाना में तैनात उम्रदराज एक उपनिरीक्षक का विवाहित युवती के साथ बातचीत का आपत्तिजनक ऑडियो स्थानीय सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। विवाहित युवती पति द्वारा मारपीट करने की शिकायत करने पर दरोगा को अंकल कह मदद करने को कहती लेकिन दरोगा मदद करने के पहले दोस्ती करने और अकेले में मिलने का दबाव बनाता रहा।

दरोगा विवाहित युवती से बोलता है कि… दोस्ती करोगी कि नहीं… इस पर युवती…नहीं अंकल कह अपना जवाब देती है। एडीसीपी अंकित शर्मा ने साढ़ थाने में तैनात रंगिन मिजाज दरोगा तेजवीर सिंह को निलंबित कर जांच एसीपी घाटमपुर दिनेश शुक्ला को सौंपी है। वायरल वीडियो की पुष्टि एमएनटी न्यूज़ भारत नहीं करता है।

वायरल ऑडियो में पीड़िता के मुताबिक उसने प्रेम विवाह किया है। बताया शादी के बाद एक युवक ने उसे वीडियो कॉल पर बात की और उसका स्क्रीन वीडियो बना लिया। इसके बाद मिलने के लिए ब्लैकमेल करने लगा। उसने जब मिलने से मना कर दिया तो वीडियो उसके पति को भेज दिया। जिसके बाद पति उसे आए दिन मारपीट करने लगे। इसी बात की शिकायत करने पर जांच हल्के के दरोगा तेजवीर सिंह से मिली। दरोगा तेजवीर सिंह ने तहरीर में लिखे फोन नंबर से नव विवाहिता को फोन कर बात करने लगा। जिस पर पति शक करने लगे और हमेशा मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।


दरोगा तेजवीर सिंह और पीड़िता विवाहित युवती के बीच 10 मिनट 56 सेकेंड तक हुई बातचीत के अंश…

दरोगा – फोन पर क्या बताऊं मैं सम्मान का भूखा हूं और कुछ नहीं चाहिए।

पीड़िता – आपकी बात ठीक है। रात का समय है मेरे घरवाले मुझ पर शक करते हैं। रात में बात नहीं कर सकती।

दरोगा- कल कितने बजे टाइम निकलोगी।

पीड़िता – दोपहर में।

दरोगा – दोपहर में किस टाइम पर बात करूं। तुम्हारे पति कितने समय ड्यूटी आते जाते हैं।

पीड़िता – 12 बजे मेरे पति ड्यूटी करने जाते हैं। रात को 12 बजे आते हैं तो दोपहर में करना।

दरोगा – यार बउवा को लेकर घूमने चली आओ, दस मिनट के लिए मिलते हैं यार….

पीड़िता – अंकल जी ठीक नहीं लगता है, दोपहर में बउवा स्कूल जाता है।

दरोगा – अब मैं खुश हूं, मैं खुद घर आ जाता पर लोग कहेंगे पुलिस वाला घर आया था।

पीड़िता – बात ठीक है, पर मुझे आपसे मदद चाहिए और कुछ नहीं।

दरोगा – मैं तुम्हारी पूरी मदद करूंगा, मिल जाओ आकर…

पीड़िता – मैंने दूसरे जाति के युवक के साथ लव मैरिज की थी। पति शक में पीटता है, मुझे चोट भी लग गई है।

दरोगा – तुम मेरी बात सुनो, दवा ले लो, पैसे मैं खर्च करुंगा। पैसों की टेंशन तुम बिल्कुल मत लेना। मैं 12 बजे फोन करूंगा तुम्हें और तुम मुझे फोन मत करना। नहीं तो मेरे घर पर झगड़ा हो जाएगा।

पीड़िता – आजकल किसी पर विश्वास नहीं किया जा सकता अंकल।

दरोगा – तो मैं दोस्ती मान लूं, अच्छा इंसान हूं। इंसान को भूख लगती है। तो उसे खाना चाहिए।

पीड़िता – नहीं अंकल आप मुझसे बहुत बड़े हैं, उम्र में भी। आपकी नजर में कुछ और है, इसके बाद फोन कट जाता है।


दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…

⚡ दमदार खबरें

⚜️ देश-विदेश