यूपी पुलिस का दरोगा पीड़ित महिला से बोला जब तुम्हारे पति घर पर नहीं होंगे मैं बस इस चीज का भूखा हूं

562

तुम्हारी तन, मन, धन से सेवा करूंगा… महिला से अश्लील बातें करते दारोगा का ऑडिया वायरल, सस्पेंड

आपको बता दें दारोगा का पीड़ित महिला के साथ बातचीत का आपत्तिजनक आडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ है। आडियो में दारोगा पीड़ित महिला से कह रहा है कि अगर वह मानेगी तो वह तन, मन और धन से उसकी मदद करेगा और अगर न मानेगी तो क्या फायदा? दारोगा कह कहता है कि वह सम्मान का भूखा है। दारोगा साढ़ थाना में तैनात बताया जा रहा है। हालांकि, राष्ट्रीय जजमेंट इसकी पुस्ति नहीं करता है

पति की शिकायत करने पहुंची थी महिला

साढ़ थानाक्षेत्र के एक गांव की महिला ने साढ़ थाने में पति के खिलाफ बीते दिनों शिकायत की थी। उसने कहा था कि पति आए दिन उसके साथ मारपीट करते हैं। इसी मामले में दारोगा ने पीड़िता को फोन किया था।


पीड़िता ने बताया कि वह शादी से पहले एक युवक से बात किया करती थी। शादी के काफी समय बाद उसने फोन किया और फिर वीडियो काल कर दी। युवक ने उसे मिलने कानपुर मिलाया। मना करने पर उसने वीडियो काल को रिकार्ड किया और पति को भेज दिया। इसके बाद से पति उससे मारपीट करने लगा है। दारोगा ये सब सुनते ही पीड़ित महिला से अश्लील बातें करना शुरू कर देता है।


दारोगा कहता है कि वह फोन पर क्या बताए बस सम्मान का भूखा हूं, और कुछ नहीं चाहिए। इसके बाद दारोगा उसके पति के घर आने जाने की टाइमिंग पूछता है और कहता है कि जब पति घर पर नहीं होंगे तो वह फोन करेगा। वह उसे अपने पास मिलने के लिए भी बुलाता है। वह कहता है अगर मान ले तो तन, मन, धन से मदद करेगा और न मानी तो क्या फायदा? दारोगा बार-बार उससे पूछता है कि मैं आपसे अपनी दोस्ती को मान लूं की नहीं?