आम दिनचर्या में बदलाव से हो रही कई बीमारियां: अधीक्षक

216

स्ट्रेस अवेयरनेस दिवस का हुआ भव्य आयोजन
बहराइच। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा में अधीक्षक डॉ. आरएन वर्मा की अध्यक्षता में सात नवम्बर कों स्ट्रेस अवेयरनेस (तनाव जागरूकता) दिवस का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात कार्यक्रम कों सम्बोधित करते हुए चिकित्सक श्री वर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में आम आदमी की दिनचर्या पूरी तरह से बदल गई है, उसी का परिणाम है की इंसानों में दर्जनों बीमारिया घर कर गई है। जिसके चलते प्रतिदिन कोई न कोई नई बीमारी निकलकर बाहर आ रही है। आज की इस भागदौड़ की जिंदगी में हर कोई मानसिक तनाव से गुजर रहा है। अगर समय रहते उचित इलाज न हो तो पीड़ित व्यक्ति की हालत गंभीर हो जाती है। बस तनाव कों कम करने के लिए अपने आदतों और दिनचर्या में कुछ बदलाव करने की जरुरत होती है। ग्रामीण क्षेत्र में अज्ञानता व जागरूकता के अभाव के कारण लोग इसे अहमियत नहीं देते है। जिसके चलते धीरे-धीरे मानसिक बीमारी के शिकार हो जाते है।इस मौके पर चिकित्सक डॉ अर्चित श्रीवास्तव, डॉ महेश विश्वकर्मा, डॉ राजेश सिंह, स्वा0 पर्यवेक्षक हरीराम आर्य सहित अन्य लोग उपस्थिति रहे।
रिपोर्ट – संतोष मिश्रा