बस्ती: करवल कालोनी किठुरी में दबिश के दौरान बरामद 1 क्विंटल लहन किया गया नष्ट

141

बस्ती – आज मंगलवार को अभियान अवैध शराब निष्कर्षण/तस्करी रोकने के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना मुण्डेरवा व आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही के तहत करवल कालोनी किठुरी में समय 9.00 बजे दबिश दी गयी, दौराने दबिश 01 क्विंटल लहन, सात कन्स्टर टीन व 02 किलोग्राम नौसादर बरामद हुआ, जिसको मौके पर ही आबकारी निरीक्षक के समक्ष नष्ट किया गया।
दबिश करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार गौंड़ थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती,आबकारी निरीक्षक अंगद कुमार गौड़, आबकारी निरीक्षक सुनील कुमार आबकारी टीम बस्ती,व0उ0नि0 कन्हैया पाण्डेय, उ0नि0 जयप्रकाश चौबे, उ0नि0 एजाज अहमद, उ0नि0 उमेश कुमार मिश्र, उ0नि0 मुरलीधर मिश्र थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती,हे0का0 राकेश यादव, हे0का0 अवधेश यादव, का0 निकेश यादव, का0 विजय सोनकर, का0 मुकेश साहनी, म0का0 शिमला मौर्य, म0का0 कामना सिंह थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती रहे।