बस्ती: 14 लाख रूपये की गुमशुदा 112 मोबाइल बरामद,मोबाइल स्वामियों को किया गया सुपुर्द

144

बस्ती – पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा गुमशुदा मोबाइलों को बरामद करने हेतु प्रभारी सर्विलांस सेल को निर्देशित किया गया था । प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकान्त मय टीम यथा क्रमशः हे0का0 जनार्दन प्रजापति,हे0का0 सतेन्द्र सिंह, हे0का0 मो0 हिन्दे आजाद,का0 सन्तोष कुमार यादव, का0 दीपक कुमार,का0 विक्रम सिंह, का0 विजय प्रताप यादव,म0का0 प्रतिभा यादव सर्विलांस सेल बस्ती) के अथक प्रयास से विभिन्न कम्पनियों के गुमशुदा 112 मोबाइलों, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग चौदह लाख पांच हजार पांच सौ रूपये (14,05,500/-) को बरामद किया गया ।आज गुरूवार को पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय बस्ती में मोबाइल स्वामियों को मोबाइल सुपुर्द किया गया।