त्योहार धनतेरस के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह जनपद में भ्रमणशील, कस्बा भिनगा/इकौना में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

98

श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह ने धनतेरस त्योहार के उपलक्ष्य में बाजारों में खरीददारी करने उमड़ी भीड़ की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए स्वयं कस्बा भिनगा व इकौना में पहुंचकर भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर आम जनमानस तथा दूरदराज से खरीददारी करने आई महिलाओं को सुरक्षा का एहसास भी कराया। साथ ही ड्यूटीरत कर्मचारियों त्योहार समाप्ति तक विशेष सतर्कता बरतने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी नगर श्री अतुल कुमार चौबे, क्षेत्राधिकारी इकौना श्री संतोष कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भिनगा निर्भय नारायण सिंह, प्रभारी निरीक्षक इकौना महिमानाथ उपाध्याय सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।