बस्ती: फोरलेन पर बाइक सवार घायल

123

फोरलेन पर हर्रैया थाने के संसारीपुर चौराहे के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस इलाज के लिए सीएचसी ले गई। जहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजन इलाज के लिए अयोध्या ले गए। शुक्रवार देर सायं बस्ती की तरफ से बाइक लेकर नारायनपुर मिश्र निवासी राम पूजन आ रहे थे। संसारीपुर एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से वह बाइक समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गया। आसपास के लोग जुट गए। घायल की पहचान होने के बाद परिवार के लोगों को सूचित किया।