रेल यात्रियों को जीआरपी ने दिया दिवाली का तोहफा, लौटाएं 103 मोबाइल

117

ट्रेनों और स्टेशन पर चोरी और गुम हुए 103 मोबाइल सेट वाराणसी कैंट जीआरपी ने रेल यात्रियों को लौटाया। दिवाली पर अपने अपने मोबाइल पाकर यात्रियों के चेहरे खिल गए। कैंट जीआरपी के अनुसार बरामद मोबाइल की कीमत 15 लाख रूपये हैं। इन मोबाइल को सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह और जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने शनिवार को लौटाया।

सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि सर्विलांस सेल के अथक प्रयास के चलते यात्रियों के मोबाइल बरामद किए गए। कोर्ट के आदेश पर इन मोबाइल को उनके मालिक तक पहुंचाया जा रहा है। कैंट जीआरपी थाने में 14 लोगों को मोबाइल सौंप दिया गया है। कैंट जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि दो माह से लेकर छह माह के इन मामलों में मोबाइल की बरामदगी हुई। गुवाहाटी, असम, बिहार, कोलकाता, कर्नाटक, दिल्ली आदि शहरों से इन मोबाइल को बरामद किया गया है।

Tags: #uttar pradesh #varanasi news in hindi #varanasi news live, #Varanasi Cantt #GRP Gave #Diwali Gift #Railway Passenger #Returned 103 Mobiles