सड़क के किनारे गिरा पेड़ आये दिन दे रहा हैं दुर्घटना का दावत।

164

रिपोर्ट:विमलेश पटेल / महराजगंज।

महराजगंज-निचलौल मार्ग पर मुंडेरा के पास मुख्य मार्ग पर पश्चिम तरफ लगभग 20 दिनों से गिरा जामुन का पेड़ से आये दिन राहगीर घायल हो रहे हैं लेकिन विभाग आंख बंद किये किसी बड़े घटना का इंतजार कर रही हैं।मौसम भी करवट लेने हुए नजर आ रही हैं ठंडी के साथ -साथ कुहेसे का भी प्रकोप शुरू हो गया हैं जिससे कारण रात में चलना दुर्घटना से खाली नही हैं।लोगो की असुविधा और दुर्घटना को देखते हुए सड़क के किनारे से जामुन का गिरा मोटा पेड़ हटवाना आवश्य हैं।