बस्ती: रूधौली पुलिस द्वारा 12 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

133

पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी महोदया प्रीती खरवार रूधौली के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूधौली दिनेश चंद्र के नेतृत्व में रूधौली पुलिस टीम द्वारा 12 नफर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायालय
अभियुक्तों का विवरण
दिलीप कुमार पुत्र जिनेराम उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी ग्राम सेखुईया , सत्य नारायण पुत्र तामेश्वर उम्र लगभग 46 वर्ष निवासी ग्राम सेखुईया ,
राम नारायण पुत्र रामदास उम्र लगभग 44 वर्ष निवासी सेखुईया , ओमप्रकाश पुत्र शिव प्रसाद उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी ग्राम सेखुईया ,
विश्राम पुत्र रमेश्वर उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम सेखुईया ,
राम स्वरूप पुत्र बालेश्वर उम्र लगभग 41 वर्ष निवासी ग्राम सेखुईया , सुरेंद्र पुत्र रामहित उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी ग्राम सेखुईया , भगवान दास पुत्र सीताराम उम्र लगभग 38 वर्ष निवासी ग्राम सेखुईया ,
पूर्णवासी पुत्र रमेश्वर उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी ग्राम सेखुईया, मोहम्मद इब्राहिम पुत्र इंसान अली उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी ग्राम तिगोडीया , मोहम्मद इस्माइल पुत्र मोहम्मद इब्राहिम उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी ग्राम तिगोडीया ,
हजरत अली पुत्र तहसील उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी ग्राम कैडीहवा थाना रूधौली
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र चौधरी
SI संदीप यादव चौकी प्रभारी विशुनपुर थाना रूधौली, SI प्रदीप सिंह,HC करूरेस यादव,HC अभय कुमार,HC बृषकेतु सिंह,का0 विनोद कुमार,का0 संतोष सिंह रहे सामिल