यातायात माह नवम्बर के तहत जनपद पुलिस द्वारा जनमानस को जागरूक किया जा रहा है

96

श्रावस्ती। यातायात माह नवम्बर के तहत जनपद पुलिस द्वारा जनमानस को जागरूक किया जा रहा है साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करनें वाले 83 वाहनों का चालान कर 1,16,000/- रू0 का शमन किया गया।
2. मिशन शक्ति अभियान-04 के तहत शक्ति दीदी टीम द्वारा निरन्तर थाना क्षेत्र में जाकर आशा,एएनएम,सामाजिक कार्यकर्ती से संवाद स्थापित कर महिलाओं/बच्चों को जागरूक किया जा रहा है ।
3. इण्डो नेपाल बार्डर क्षेत्र के गाँवों का कवच अभियान के तहत निरन्तर भ्रमण कर भौतिक सत्यापन किया जा रहा है । वर्तमान में 72 गाँवों में से 69 गाँवों का भौतिक सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है ।
4. थाना एनएमपीटी पुलिस द्वारा 08 लीटर शराब के साथ एक अभियुक्त ,थाना गिलौला पुलिस द्वारा 18 लीटर शराब के साथ 01 अभियुक्त तथा थाना सिरसिया पुलिस द्वारा 10 लीटर शराब के साथ 01 अभियुक्त (कुल 36 लीटर) नाजायज कच्ची शराब के साथ 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
5. थाना कोतवाली भिनगा पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर एक गुमशुदा व्यक्ति की बरामदगी।