थाना कोतवाली भिनगा पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही व अथक परिश्रम से गुमशुदा व्यक्ति को 24 घंटे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया।

100

श्रावस्ती। सोहन सिंह पुत्र रामअधार सिंह निवासी गोलउधपुर दा0 सेमरी चकपिहानी थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती द्वारा थाना स्थानीय पर उनके भाई राकेश कुमार जो कि मंदबुद्धि है, के गुमशुदा हो जाने की लिखित सूचना दी गयी। जिसके आधार पर गुमशुदगी रिपोर्ट पंजीकृत किया गया तथा गुमशुदा राकेश कुमार की यथाशीघ्र बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भिनगा निर्भय नारायण सिंह मय पुलिस टीम ने गुमशुदा राकेश कुमार की तलाश व खोजबीन प्रारम्भ कर दिया। जिनके अथक परिश्रम के फलस्वरूप 24 घंटे के अन्दर गुमशुदा राकेश कुमार की आज दिनांक 14.11.2023 को सकुशल बरामदगी कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।

*बरामदगी टीम*

1.निर्भय नारायण सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती।

2.उ0नि0 अर्जुन पटेल थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती।

3.का0 चन्द्रशेखर यादव थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती।