श्रावस्ती: प्राथमिक विद्यालय जोगिया में शौचालय निर्माण में अनियमितता।

161

श्रावस्ती। विकासखंड जमुनहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोगिया के प्राथमिक विद्यालय में शौचालय का निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है जिसमें पुराने ईट की नी् भरकर उसके ऊपर पीला ईट लगाया जा रहा है और काम सीमेंट और राप्ती नदी रेत का सफेद बालू डालकर जुड़ाई की जा रही है इस संबंध में जुड़ाई करने वाले मिस्त्री से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि जुड़ाई में मौरंग का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है और ना ठेकेदार द्वारा बताया गया है और न उपलब्ध कराया गया केवल राप्ती नदी के सफेद बालू से जुड़ाई की जा रही है इस संबंध में खंड विकास अधिकारी जमुनहा से जानकारी लेने पर बताया गया कि संज्ञान में नहीं था अब आया है जांच करके कार्यवाही किया जाएगा और गुणकता बिहीन पाए जाने पर भुगतान पर रोक लगाया जाएगा।