सिसवा विकास खंड में जंगल राज स्थापित करने में सहयोग करने वाले टिंकू मिश्र सहित 12 लोगों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज।

1186

महराजगंज/कोठीभार।जनपद का सिसवा विकास खंड आज-कल सुखियों में बना हुआ हैं मामला बिना काम कराए विभिन्न ग्राम सभाओं में ब्लाक प्रमुख द्वारा करोड़ो रूपये फर्जी भुगतान का हैं।जिसका खबर पत्रकार मनोज तिवारी ने प्रमुखता से प्रसारित किया।जिसके बदले घुघली और कोठीभार थाने में हरिजन उत्पीड़न के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया गया।बीते मंगलवार को पत्रकार मनोज तिवारी के ऊपर घुघली-सिसवा मार्ग पर जानलेवा हमला किया गया।किसी तरह अपना जान बचाते हुए कोठीभार थाने पर एक लिखित शिकायत किया।शिकायती पत्र में लिखा हैं कि आज दिनांक 14.11.23 को समय करीब 3 बजे शाम को बैजनाथ सिंह निवासी भुजौली के बुलाने पर उनके विद्यालय S.K.S.D भुजौली गया था विद्यालय से निकल कर जा रहा था।अभी लगभग 200 मीटर सिसवां के तरफ गया था तभी राजन विश्वकर्मा पुत्र विरेन्द्र विश्वकर्मा निवासी सिसवां बाजार,टिंकू मिश्रा पुत्र विरेन्द्र मिश्रा,अजय सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह,निरज गौड़ पुत्र विजयी,आशीष पुत्र किशुन,अंगद पुत्र किशुन,विशाल,
विजय पुत्रगण रामा,दीपक पुत्र विनोद,आदर्श सिंह पुत्र शिवराम सिंह सभी निवासी भुजौली,जगरनाथ गौड़ पुत्र प्रभु गौड़ लक्ष्मीबाई नगर सिसवा बाजार तथा कुछ अज्ञात लोग एक राय से हाथ में डन्डा लेकर प्रार्थी को जान से मारने की नियत से मारने पीटने लगे मां बहन की भद्दी -2 गाली दे रहे थें तथा कह रहे थें कि आज शाले को जान से खत्म कर दिया जाएगा।तथा टिंकू मिश्रा जान मारने की नियत से प्रार्थी का गला दबा दिया।मेरे साथ सुर्यप्रकाश भी थें उन्हे भी गाली गुप्ता दिए मारे पीटे तथा जान से मारने की धमकी दिए उपरोक्त लोग प्रार्थी व सुर्यप्रकाश का मोबाइल पाकेट से छिन लिए तथा मोटरसाइकिल तोड़ दिए।प्रार्थी को घटना की आशंका पहले से थी प्रार्थी पूर्व में उच्चाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था।प्रार्थना पत्र के आधार पर थानाध्यक्ष कोठीभार सत्येंद्र कुमार राय ने मु.अ. सं.486/2023 भादवि 147,323,
504,506,307,392,427 पंजीकृत किया।