श्रावस्ती: नहीं रुक रहा प्रतिबंधित वृक्षो का कटान विभाग बना अजान।

129

श्रावस्ती। वन क्षेत्र हरदत नगर गिरंट रेंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत चमार पुरवा के मजरा माल्ही के बाबूलाल पुत्र राम फेरन निवासी मल्ही चमार पुरवा के नहर के पशचिम तरफ पास बाग़ लगा सागवन के उसमें से पांच पेड़ सागवान के रातों-रात बिना परमिट के ठेकेदार के हाथ बेच दिया और काट कर उठा लेंगये। इस संबंध में वन दरोगा अजय कश्यप से बात करने पर बताया गया कि उपरोक्त पेड़ों का कटान संज्ञान में नहीं था अब अया है। जांच कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी ।