श्रावस्ती: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक सम्पन्न

129

विकास कार्यो में अपेक्षित प्रगति लाकर जनपद की रैंकिंग में सुधार लाएं अधिकारीगण-जिलाधिकारी

श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विकास कार्यो से सम्बन्धित जिला अनुश्रवण पुस्तिका माह अक्टूबर, 2023 की समीक्षा की गई। जिसमें जनपद श्रावस्ती को 29 कार्यक्रमों में ए$ व ए ग्रेड, 11 कार्यक्रमों में ग्रेड-बी, 02 कार्यक्रमों में ग्रेड-सी, 06 कार्यक्रमों में ग्रेड-डी एवं 07 कार्यक्रमों में ग्रेड-ई श्रेणी प्राप्त हुआ है। माह अक्टूबर, 2023 में जनपद की रैंकिंग 63 वें स्थान पर रही है।समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि अवस्थापना औद्योगिक विकास, उर्जा, कृषि, ग्राम्य विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ग्रामीण अभियंत्रण, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, पंचायतीराज, प्राथमिक शिक्षा, पशुधन, लोक निर्माण विभाग, श्रम एवं सेवायोजन, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, सैनिक कल्याण एवं सहकारिता विभाग द्वारा अपेक्षित प्रगति नहीं पायी गई है, जिससे जनपद की रैंकिंग प्रभावित हुई है। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे दायित्व बोध के साथ कार्य करके लक्ष्यों को पूरा करें, ताकि रैंकिंग में अपेक्षित सुधार हो सके। उन्होने कहा कि यदि पुनः समीक्षा के दौरान जिन उदासीन विभागीय अधिकारियों की रैंकिंग खराब पायी गई तो निश्चित ही उनके विरूद्ध अब कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 सिंह, परियोजना निदेशक, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एस0के0 हरित, उप निदेशक कृषि कमल कटियार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 मानव, अधिशासी अभियंता जल निगम एस0एम0 असजद, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 राजीव कुमार, सहायक निबन्धक सहकारिता, सहायक श्रमायुक्त सन्तपाल सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।