शनिवार को जनपद पहुंचेंगे मा0 मंत्री, प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले

230

श्रावस्ती। माननीय मंत्री, प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले, उ0प्र0 श्री आशीष पटेल जी अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण हेतु शनिवार 18 नवम्बर, 2023 को अपरान्ह 03.30 बजे सर्किट हाउस/निरीक्षण भवन, श्रावस्ती पहुंचेंगे। तत्पश्चात् बौद्ध स्थल (बौद्ध विहार) का भ्रमण करेंगे। अपरान्ह 05 बजे लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन, भिनगा पहुंचकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। अपरान्ह 05.45 बजे जिला पंचायत सभागार भिनगा पहुंचकर अपना दल (एस) के पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। मा0 मंत्री जी रात्रि 09 बजे विकास खण्ड सिरसिया के अन्तर्गत छोटका धर्मन्तापुर पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। तदोपरान्त रात्रि 11 बजे सर्किट हाउस/निरीक्षण भवन, श्रावस्ती पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। मा0 मंत्री जी दिनांक 19 नवम्बर, 2023 को जनपद बलरामपुर हेतु प्रस्थान कर जायेंगे।उक्त जानकारी प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल एस0के0 राय ने दी है।