युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम “युवा उत्सव 2023_ 24” का आयोजन किया गया।

67

श्रावस्ती। युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम “युवा उत्सव 2023_ 24” का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इंटर कॉलेज भया पुरवा के प्रांगण में आयोजक जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री कृष्ण स्वरूप मिश्रा के निर्देशन में किया गया इस युवा उत्सव कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने लोकगीत, लोक नृत्य एवं एकल लोक नृत्य, भाषण, फोटोग्राफी पोस्टर आदि विद्या में प्रतिभाग किया।कार्यक्रम की शुरुआत जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा एमएलसी प्रतिनिधि गुरबचन सिंह द्वारा मां सरस्वती का माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करके किया गया।लोकगीत में विकासखंड हरिहरपुर रानी की अंजली वर्मा कशिश वर्मा, बरखा, अंशु साहू आदि ने प्रथम स्थान तथा एटीएस भया पुरवा की अर्चना, रोशनी शिखा शुक्ला आदि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । वही लोक नृत्य विधा में राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय भया पुरवा की सुशीला राणा, आस्था, राधिका, अंशिका आदि ने प्रथम स्थान तथा विकासखंड हरिहरपुर की अंजली वर्मा , डाली , सलोनी, बरखा आदि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । एकल लोक नृत्य में निशा कश्यप प्रथम तथा शिवांगी यादव ने द्वितीय स्थान तथा उद्घोषणा (विषयक भाषण) में विकासखंड इकौना की स्नेहा शर्मा प्रथम व शिवांशी शुक्ला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ,पोस्टर प्रतियोगिता में विकासखंड इकौना के सुनील कुमार प्रथम तथा शिवांशी यादव द्वितीय रही
विजेता प्रतिभागियों को जिला विकास अधिकारी महोदय द्वारा पुरस्कार देकर उत्सवर्धन किया गया.। आयोजक जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री कृष्ण स्वरूप मिश्रा जी द्वारा विजेता प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई । इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हरिहरपुर माता प्रसाद तथा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी इकौना रवि कुमार वरिष्ठ सहायक रिजवी बाबू ऑपरेटर प्रमोद शर्मा, शिवशरण यादव तथा एटीएस प्रधानाचार्य श्रीमती कादंबरी सिंह शिक्षिका शालिनी देवी , निर्णायक मंडल जगराम मिश्र ,विष्णु दत्त अस्थाना, मनोज सिंह आदि उपस्थित रहे ।