IND Vs AUS, World Cup 2023 Final Live: भारत के लिए बढ़ी मुश्किलें, Wicket की सख्त जरूरत

127

IND Vs AUS, World Cup 2023 Final Live: हेड टिके, भारत के लिए बढ़ी मुश्किल
भारतीय टीम के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं और टीम इंडिया को विकेट की तलाश है। ट्रेविस हेड अर्धशतक पूरा करके क्रीज पर टिके हैं। वहीं लाबुशेन भी क्रीज पर मौजूद हैं।
IND vs AUS World Cup 2023 Final Live: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी है। 1983 और 2011 के फाइनल में भी टीम इंडिया टॉस हारकर ही मैच जीती थी।

IND Vs AUS, World Cup 2023 Final Live: स्पिनर्स ने संभाली बागडोर
तेज गेंदबाजों ने शुरुआती तीन विकेट दिलवाए और उसके बाद 11वें ओवर में रवींद्र जडेजा आ गए। पहले ओवर से ही स्पिन का जलवा दिखा और जड्डू ने हेड को फंसाया।
IND Vs AUS, World Cup 2023 Final Live: स्टीव स्मिथ आउट

भारत को तीसरा विकेट मिल गया है। जसप्रीत बुमराह ने स्टीव स्मिथ को आउट किया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 47 रन पर तीन विकेट है।

IND Vs AUS, World Cup 2023 Final Live: भारत का Scorecard
रोहित शर्मा – 47 रन (31)

शुभमन गिल- 4 रन (7)

विराट कोहली- 54 रन (63)

श्रेयस अय्यर- 4 रन (3)

केएल राहुल- 66 रन (107)

रविंद्र जडेजा- 9 रन (22)

सूर्यकुमार यादव- 18 रन (28)

मोहम्मद शमी- 6 रन (10)

जसप्रीत बुमराह- 1 रन (3)

कुलदीप यादव- 10 रन (18)

मोहम्मद सिराज- 9 रन (8)

IND Vs AUS, World Cup 2023 Final Live: ऑस्ट्रेलिया को मिला 241 का लक्ष्य
भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए फाइनल मुकाबले में 50 ओवर खेलकर 240 रन बनाए। टीम के सभी 10 विकेट गिरे। अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों की जरूरत है।

IND Vs AUS, World Cup 2023 Final Live: डेविड वॉर्नर आउट
भारतीय टीम को पारी के दूसरे ओवर में ही पहला विकेट मिल गया है। मोहम्मद शमी नई गेंद लेकर आए और उन्होंने पहली गेंद पर ही डेविड वॉर्नर को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

IND Vs AUS, World Cup 2023 Final Live: मिचेल मार्श लौटे पवेलियन
भारतीय टीम को दूसरी सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलवाई। उन्होंने मिचेल मार्श को 15 पर आउट किया और पवेलियन का रास्ता दिखाया।

IND vs AUS FInal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले को लेकर दुनियाभर में उत्साह है। यहां पढ़ें मैच के पल-पल की अपडेट्स…