जन चौपाल में प्राप्त हुई कुल 2498 आवेदन/शिकायतें, 1884 शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण

104

श्रावस्ती। प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड इकौना के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवपुर बनकट में आयोजित जन चौपाल के दौरान विभिन्न विभागों से सम्बन्धित कुल 2498 आवेदन/शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से मौके पर ही 1884 शिकायतों का निस्तारण किया गया। तथा अन्य अवशेष आवेदनों को सत्यापन कराकर पात्रता के आधार पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।उक्त जानकारी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी/उपायुक्त श्रमरोजगार सच्चिदानन्द प्रसाद ने दी है।