श्रावस्ती: पुलिस अधीक्षक ने थाना इकौना क्षेत्रांतर्गत सीताद्वार में लगने वाले मेलास्थल का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

106

श्रावस्ती। सुश्री प्राची सिंह ने थाना इकौना क्षेत्र अंतर्गत सीताद्वार में दिनांक 27.11.2023 से लगने वाले मेला क्षेत्र स्थल का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मेला आयोजकों के साथ बैठक कर मेला समिति के लोगों से विस्तृत जानकारी ली। मेले को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु यातायात व्यवस्था, पर्याप्त पुलिस बल एवं फायर सर्विस हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी इकौना श्री संतोष कुमार व प्रभारी निरीक्षक इकौना श्री महिमा नाथ उपाध्याय के साथ अन्य कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।