श्री चित्रगुप्त मन्दिर के कोषाध्यक्ष बने शेखर श्रीवास्तव

154

काफी अरसे से रिक्त था कोषाध्यक्ष पद

मन्दिर जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण से सुप्त पड़ी धमनियों में होगा रक्त संचार
बहराइच। शहर में स्थित श्री चित्रगुप्त मन्दिर बहराइच का कायाकल्प व जीर्णोद्धार के लिए कायस्थ युवाओं की टीम आगे आई है।पिछले दिनों नगर पालिका परिषद बहराइच, बशीरगंज उत्तरी सभासद व समाज के कायस्थ बन्धुओं के सहयोग से मन्दिर में रंगरोगन, लाइटिंग,कलाकृति व स्थापित प्रतिमाओं के साज-सज्जा सहित आधुनिक तरीके से पेन्टिंग करवाकर नया स्वरूप प्रदान किया गया। मन्दिर में जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के लिए अभी कई कार्य प्रस्तावित है लेकिन काफी अरसे से कोषाध्यक्ष का पद रिक्त होने से कार्य को सुचारू रखने में बाधा आ रही थी। आयोजित बैठक में कायस्थ प्रबुद्धजनों ने लगातार मन्दिर जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण का चिंतन रखने वाले एवं कायस्थों के सुख-दुःख में सहयोगी युवा कायस्थ शेखर श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष पद की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।शेखर युवा वर्ग में काफी अहम पैठ रखते है।ये युवाओं के साथ समाज के अन्य लोगों की भागेदारी साझा करने में अहम भूमिका अदा करेंगे।श्री चित्रगुप्त मन्दिर में कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी से मन्दिर के नवनिर्माण, सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार में मदद मिलेगी।कोषाध्यक्ष पद का दायित्व मिलते है शेखर ने यम द्वितीया,श्री चित्रगुप्त जयंती के दिन आयोजन कार्यक्रम के आय-व्यय का पूर्ण ब्यौरा समाज के सामने बारिकी से रखा जिसे सभी ने सराहना की।

रिपोर्ट – संतोष मिश्रा