बस्ती: रूधौली थाना प्रांगण में समस्त पुलिस द्वारा मनाया गया झंडा दिवस

151

रूधौली थाना प्रांगण में प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र व समस्त उपनिरीक्षकगण हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल और महिला आरक्षी के साथ पुलिस झंडा दिवस मनाया गया। तथा एक दूसरे को पुलिस झंडा वर्दी पर चस्पा किया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान जैसे,मिशन शक्ति, PAC महिला बटालियन तथा जीरो टॉलरेंस की नीति,SSF,SDRF,ANTF,ACO,UP112 तथा साइबर अपराध के बारे में प्रभारी निरीक्षक जागरूक किया गया