बस्ती: दलित छात्रा से रेप…इस्लाम कबूल करने के लिए दरिंदगी:* पीड़िता बोली- कमरे में बंधक बनाकर किया प्रताड़ित, बनाए वीडियो, दी जान से मारने की धमकी

257

“उसने मेरे साथ रेप किया। इसका वीडियो भी बना लिया। फिर मुझसे कहने लगा कि इस्लाम धर्म कबूल कर लो। अगर इस्लाम कबूल नहीं किया, तो वीडियो वायरल कर दूंगा, जान से मार दूंगा। उसने मेरे साथ मारपीट भी की।” ऐसा बस्ती जिले में एक दलित छात्रा का कहना है। शनिवार को SP ऑफिस पहुंची पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए अपने साथ हुई दरिंदगी के बारे में बताया। हाथों में तहरीर की कॉपी लिए पीड़िता जब यहां पहुंची, तो रोने लगी। उसने कहा कि लोकल पुलिस एक्शन नहीं ले रही है। इसलिए मैं SP साहब के पास आई हूं।

बचपन में हो गई पिता की मौत, झांसे में लेकर किया रेप पीड़िता ने बताया, “मैं सिद्धार्थनगर जिले की रहने वाली हूं। मेरे पापा की बचपन में ही मौत हो गई है। मेरी मां ही मेरा पालन पोषण कर रही है। उनके साथ ही रहती थी। वहां से रुधौली में ब्यूटी पार्लर का कोर्स सीखने आती थी। यहां मेरी पहचान रुधौली के वार्ड नंबर 12 गांधीनगर निवासी परवेज अहमद से हुई। उसके पिता का नाम मुश्ताक अली है।” “वो मुझे ब्यूटी पार्लर कोर्स में मदद करने के लिए कहता रहा। इसके बाद उसने कहा कि तुम बस्ती शहर में रहो चलकर। वहां तुम्हें अच्छे से कोर्स सीखने को मिलेगा। इसके साथ ही कुछ पैसे भी मिलने लगेंगे। फिर खुद का ब्यूटी पार्लर खोल लेना। दो तीन महीने में पूरा कोर्स सीख जाओगी। उसने मुझे झांसे में ले लिया। बहुत ज्यादा विश्वास भरी बातें करने लगा। मेरा फोन नंबर तक ले लिया।’

“मां से बात कर मैं बस्ती चली आई” “परवेज की बात सुनकर मैंने सोचा कि ठीक ही रहेगा। इसलिए मैंने मां को सब कुछ बता दिया। मम्मी मेरा सपोर्ट करती हैं, उन्होंने मना नहीं किया। इसके बाद 19 नवंबर को मैं बस्ती आ गई। यहां उसने मुझे फोन कर खीरीघाट स्थित एक मकान में रहने की बात कही। बोला यहां किराया सस्ता है। इसके बाद बोला कि जिस ब्यूटी पार्लर में तुम्हें काम सीखना है, वह अभी बंद है। दो से तीन दिन बाद खुलेगा।” पीड़िता ने कहा, “मैंने उससे यह भी कहा था कि ब्यूटी पार्लर की ऑनर से बात करा दो, लेकिन वो बात घुमाकर चला गया। फिर उसी दिन शाम को 7 बजे मेरे पास आया और उल्टी सीधी बातें करने लगा।”

बोला- निकाह कर लो, वरना… “परवेज उस कमरे में घुसा और गेट अंदर से बंद कर मुझे धमकाने लगा। उसने कहा कि यहां के मकान मालिक तुम्हें ऐसे नहीं रखेंगे। तुम्हें मेरे साथ निकाह करना होगा। फिर मैं कह दूंगा कि तुम मेरी पत्नी हो। फिर कोई कुछ नहीं कहेगा। मैंने उससे कहा कि नहीं मैं वापस घर चली जाऊंगी, तो उसने मुझे जोर से पकड़ते हुए कहा कि ऐसा नहीं कर सकती हो।” मेरे कपड़े फाड़ दिए, फिर किया गलत काम “उस दिन उसने मुझे गालियां देते हुए मेरे कपड़े फाड़ दिए। मेरे साथ गलत काम करने लगा। मैं उससे वापस जाने की मिन्नतें करती रही। लेकिन वो नहीं माना। उसने मेरा वीडियो तक बना लिया। मुझसे कहने लगा कि ज्यादा चिल्लाई या शोर मचाया तो यह वीडियो वायरल कर दूंगा। सबसे पहले तुम्हारी मां को भेजूंगा। वो मुझे जाति सूचक गालियां देता रहा।

दो दिनों तक मुझे किराए के कमरे में बंधक बनाकर रखा। वह रोज सुबह-दोपहर और रात में मेरे साथ गलत काम करता, धमकी देता और कहता कि इस्लाम धर्म कबूल कर लो। तभी तुम्हें छोडूंगा। इसके बाद वो चला जाता था।”

चुरा ले गया मेरी पायल और कान के झुमके पीड़िता ने कहा, ’21 नवंबर को उसकी पिटाई के बाद मैं बेहोश हो गई, जब मुझे होश आया, तब मैंने देखा कि मेरे कान के झुमके और पैरों की पायल गायब थी। मैं अपने साथ जो पैसे लाई थी, वह भी नहीं थे। उसने करीब 50 हजार रुपए की चोरी कर ली और फिर भाग निकला। मैंने किसी तरह हिम्मत जुटाई और अपने घर पहुंची। वहां जिला अस्पताल में मैंने अपना इलाज करवाया। फिर मेरी हालत जब सामान्य हुई तब मैं तहरीर लेकर थाने पहुंची। लेकिन वहां सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद मैं एसपी ऑफिस आई हूं।” पूरे प्रकरण में एसओ कोतवाली विनय पाठक ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी परवेज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। पुलिस की टीम उस मकान में पहुंची है, जहां पीड़िता ने रेप का आरोप लगाया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।