ए. जी. सी. स्कूल के वार्षिक खेल दिवस पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

255

रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमा पर स्थित ए. जी. सी. स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया। जिसमे विभिन्न प्रतियोगिता एवं खेल स्पर्धाएं संपन्न हुई। कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों कों पुरस्कार वितरण भी किया गया।विद्यालय की प्रधानाचार्या जेनिफर रेम्बल ने बताया कि विद्यालयों में खेल प्रतियोगिताओं का बहुत बड़ा महत्व है। खेल-कूद में भी भविष्य संवारा जा सकत है। आयोजन में छात्र छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया।शनिवार को कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्रीमती पी कॉवसजी रिटायर्ड HOD प्राइमरी डिपार्मेंटट ला मार्टीनिया बॉयज कॉलेज लखनऊ रही। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा रिले रेस,अभिभावक रेस,शिक्षक रेस,सीमा संस्था की महिलाओं द्वारा दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया।विद्यालय के नर्सरी से कक्षा 12 तक के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया और उन्हे खेल और वयाम्म के प्रति और सजक रहने के लिए प्रेरित किया गया। इस बार की विजेता टीम विलियम टीम रही जिसके सबसे पुराने और प्रेरणा श्रोथ अध्यापक अमित श्रीवास्तव है जो की अपनी टीम की कामयाबी से बहुत खुश दिखाई देरहे थे जीमनास्टिक खेल के अध्यापक योगेन्द्र शुक्ल अपनी जीमनास्टिक और उसमे लड़कियों द्वारा जिमनास्टिक डांस और आग के गोलो से बच्चो का कूदना आकर्षण का केंद्र बना उन्होंने बताया की छात्रों ने उनकी उमीद से ज्यादा अच्छा प्रदर्सन किया और उन्होंने ने उन्हे इस परिश्रम की बहुत सराहना की।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जिम्नास्टिक रहा।कार्यक्रम को तैयार कराने में शिक्षक अमित श्रीवास्तव,जॉन,योगेंद्र शुक्ला, उमा श्रीवास्तव, प्रतीक्षा श्रीवास्तव, ज़ीनत फात्मा,विनय शर्मा,अंशुमन वर्मा,रीता पौड़ेल्, तृप्ता दास,दीक्षा सैनी,अभिषेक त्रिवेदी आदि का विशेष रहा।कार्यक्रम के अंत मे प्रबंधक आर रेम्बल आये हुए अभिभावकों अथितियों और विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया।